Advertisement

VIDEO: दुखी होकर जश्न मना रहे थे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, फिर थर्ड अंपायर ने कर दिया दुख दोगुना

आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज के टी 20 विश्व कप 2022 अभियान का अंत हो गया। मैच के दौरान एक ऐसा पल आया जब वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का दिल पूरी तरह से टूट गया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 21, 2022 • 15:42 PM
Cricket Image for T20 World Cup West Indies Players Dejected Wi Vs Ire
Cricket Image for T20 World Cup West Indies Players Dejected Wi Vs Ire (T20 World Cup)
Advertisement

World Cup: 2 बार की टी 20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज का ऑस्ट्रेलिया में चल रहे वर्ल्ड कप से सफर खत्म हो चुका है। होबार्ट में अपने आखिरी राउंड 1 मुकाबले में आयरलैंड के हाथों 9 विकेट से हार के बाद वेस्टइंडीज को निराशाजनक रूप से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। मैच के दौरान ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ द्वारा फेंके गए 12 वें ओवर के दौरान वेस्टइंडीज के लिए एक दिल तोड़ देने वाला क्षण आया। 

ओडियन स्मिथ की गेंद को खेलने से टकर चूक गए उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद काफी देर हवा में रही। ओडियन स्मिथ ने फॉलोथ्रू में आसान सा कैच लपक लिया। हालांकि, उनके और टीम के लिए तब बहुत निराशा हुई, जब रिप्ले ने दिखाया कि ओडियन स्मिथ ने ओवरस्टेप किया है। बल्लेबाज को राहत मिली और वेस्टइंडीज का दिल टूट गया।

Trending


ओवर की चौथी गेंद पर हुई इस घटना ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का काफी ज्यादा दुख दिया। एक तो वैसे भी उन्हें विकेट नहीं मिल रहा था और जब विकेट मिला भी तब थर्ड अंपायर द्वारा रिप्ले में देखने पर ओडियन स्मिथ की गेंद को नो बॉल करार दे दिया गया। हालांकि, इस विकेट के गिरने या ना गिरने से शायद ही मैच के नतीजे पर कोई प्रभाव पड़ता।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिनके ना होने से टूटी वेस्टइंडीज, बदल सकती थी पूरी कहानी

क्योंकि, लगभग-लगभग तब  तक वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले को हार ही चुकी थी। वहीं अगर मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। निर्धारित 20 ओवर में वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड ने इसे 17.3 ओवर में चेज कर लिया।


Cricket Scorecard

Advertisement