OMG: बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास. रोहित शर्मा की कर ()
12 अक्टूबर, मीरपुर (CRICKETNMORE)। मीरपुर मे खेले जा रहे सीरीज के तीसरे वनडे और आखरी वनडे में बांग्लादेश की टीम ने पहले खेलते हुए 277 रन बनाए।
#BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..
बांग्लादेश के तरफ से टॉप 3 बल्लेबाजों ने तमीम इक़बाल 45, इमरुल कईस 46, सब्बीर रहमान 49 ने शानदार बल्लेबाजी की। इसके अलावा मुशफ़िकुर रहीम ने 67 रन बनाकर टीम के स्कोर को 277 रन तक ले जानें में मुख्य भूमिका निभाई।
धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..
लेकिन इसके अलावा बांग्लादेश की पारी में एक खास रिकॉर्ड बन गया। बांग्लादेश के वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब बांग्लादेश के टॉप 3 बल्लोबाजों ने 40 या 40 प्लस का स्कोर बनाया है।