टीम इंडिया के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर बुरी खबर आई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में फील्डिंग करते वक्त उनकी पसलियों में गंभीर चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक अय्यर को कम से कम तीन हफ्ते आराम की जरूरत पड़ सकती है, जिससे उनका साउथ अफ्रीका सीरीज में खेलना अब संदिग्ध हो गया है।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ और वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं। सिडनी में शनिवार(25 अक्टूबर) को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में अय्यर को फील्डिंग के दौरान बाईं पसलियों में चोट लगी। यह घटना उस वक्त हुई जब उन्होंने हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ने की कोशिश की और गिरते वक्त उनकी बाईं पसली में जोरदार चोट लग गई।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर को तुरंत सिडनी के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनका स्कैन किया गया। शुरुआती जांच में “जर्क इंजरी” बताई गई है और अय्यर को कम से कम तीन हफ्ते आराम की जरूरत पड़ सकती है। हालांकि उनकी वापसी में कितना वक्त लगेगा यह आगे की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा।