Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट में मची हलचल,पूर्व कप्तान ने मिसबाह-उल-हक पर लगाया बगावत भड़काने का आरोप

लाहौर, 4 मार्च | पाकिस्तान क्रिकेट टीम में गुटबाजी किस हद तक पाई जाती रही है, इस बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने किया है। उन्होंने कहा कि साल 2009 में तत्कालीन कप्तान यूनुस खान

Advertisement
Misbah Ul Haq
Misbah Ul Haq (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 04, 2020 • 10:52 AM

लाहौर, 4 मार्च | पाकिस्तान क्रिकेट टीम में गुटबाजी किस हद तक पाई जाती रही है, इस बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने किया है। उन्होंने कहा कि साल 2009 में तत्कालीन कप्तान यूनुस खान के खिलाफ खिलाड़ियों की बगावत को भड़काने का काम मिसबाह-उल-हक ने किया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 04, 2020 • 10:52 AM

 पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, एक निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में यूसुफ ने यह बात बताई। उन्होंने कहा कि यूनुस और मिसबाह के बीच तकरार 2009 के टी-20 विश्व कप में हुई थी। एक मैच के बाद यूनुस ने मिसबाह को उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए कस कर डांटा था। इस पर मिसबाह ने पलटकर कहा था कि 'तुमने (यूनुस ने) भी तो इसके पहले वाले मैच में सुस्त बल्लेबाजी की थी।'

Trending

यूसुफ ने कहा कि यूनुस खिलाड़ियों के साथ सख्ती से पेश आते थे और कहते थे कि ऐसा करना जरूरी है।

रिपोर्ट में यूसुफ के हवाले से बताया गया कि इसी साल श्रीलंका के दौरे पर यूनुस और मिसबाह के रिश्ते और बिगड़े। यह पूछे जाने पर किया क्या श्रीलंका दौरे के दौरान यूनुस के खिलाफ गोलबंदी के दौरान खिलाड़ियों के एक गुट ने कुरान पर हाथ रखकर कसम खाई थी, यूसुफ ने कहा कि इन खिलाड़ियों को कमरे में मिसबाह-उल-हक लेकर आए थे और (टीम सदस्य) शोएब मलिक ने उनसे कुरान पर हाथ रखकर शपथ लेने को कहा था।

मिसबाह-उल-हक इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं।
 

Advertisement

Advertisement