देखिए कैसे धवन और कोहली टीम बस में कर रहे हैं मौज VIDEO ()
26 मई, लंदन (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है। भारत की टीम ने आज पहला अभ्यास सत्र किया। अभ्यास सत्र के जाते समय शिखर धवन औऱ किंग कोहली ने टीम बस में पंजाबी गाने पर डांस करते हुए दिखाई दिए।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
टीम के सभी खिलाड़ी कोहली औऱ शिखर धवन के डांस को देखकर काफी खुश हो रहे थे। गौरतलब है कि विराट कोहली का आईपीएळ 2017 सत्र कोई खास का नहीं रहा था। ऐसे में कोहली अपने ऊपर से दबाव को पूरी तरह से हटाने के लिए बिल्कुल ही हल्के मुड में दिखाई दे रहे हैं।
#TeamIndia skipper @imVkohli is about to start his net session #CT17 pic.twitter.com/LxNvWG0pFN
— BCCI (@BCCI) May 26, 2017
Latest Cricket News In Hindi