Advertisement
Advertisement
Advertisement

रैंकिंग की मानें तो ये है टीम इंडिया की All time Test XI, सहवाग, गंभीर भज्जी को नहीं मिली जगह

अगर हम भारतीय क्रिकेट का इतिहास उठा कर देखें, तो कई ऐसे खिलाड़ी आए जो अपना नाम हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा गए। तो आइए आज हम भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पन्नों को खोलते

Advertisement
Cricket Image for रैंकिंग की मानें तो ये है टीम इंडिया की All time Test XI, सहवाग, गंभीर भज्जी को नह
Cricket Image for रैंकिंग की मानें तो ये है टीम इंडिया की All time Test XI, सहवाग, गंभीर भज्जी को नह (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 21, 2021 • 09:16 AM

अगर हम भारतीय क्रिकेट का इतिहास उठा कर देखें, तो कई ऐसे खिलाड़ी आए जो अपना नाम हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा गए। तो आइए आज हम भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पन्नों को खोलते हैं और देखते हैं कि रैंकिंग्स के आधार पर किन 11 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 21, 2021 • 09:16 AM

ये वो 11 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ICC टेस्ट रैंकिंग के सर्वकालिक चार्ट में उच्चतम रेटिंग अंक प्राप्त किए हैं। टीम चयन का मानदंड बहुत ही आसान है: हमने रैंकिंग में टॉप पांच बल्लेबाजों, टॉप विकेटकीपर, टॉप ऑलराउंडर और सबसे बढ़िया रैंकिंग वाले चार गेंदबाजों को चुना है। आप आईसीसी रैंकिंग के आधार पर ऑल-टाइम टेस्ट इलेवन यहां देख सकते हैं।

Trending

सुनील गावस्कर
टेस्ट क्रिकेट में सर्वकालिक बल्लेबाजी रैंकिंग: पहले स्थान पर (916 अंक)
125 टेस्ट, 10,122 रन, औसत 51.12, शतक 34

राहुल द्रविड़
सर्वकालिक बल्लेबाजी रैंकिंग: पहले स्थान पर (892 अंक)
164 टेस्ट, 13288 रन, औसत 52.31, शतक 36

चेतेश्वर पुजारा
सर्वकालिक बल्लेबाजी रैंकिंग: दूसरा स्थान (888 अंक)
85 टेस्ट, 6,244 रन औसत 46.59, शतक 18

सचिन तेंदुलकर
सर्वकालिक बल्लेबाजी रैंकिंग: पहला स्थान (898 अंक)
200 टेस्ट, 15,921 रन औसत 53.78, शतक 51

विराट कोहली 
सर्वकालिक बल्लेबाजी रैंकिंग: पहला स्थान (937 अंक)
91 टेस्ट, 7,490 रन औसत 52.37, शतक 27

ऋषभ पंत
सर्वकालिक बल्लेबाजी रैंकिंग: 9वीं (747 अंक)
20 टेस्ट, 1,358 रन औसत 45.26, शतक 3

कपिल देव
सर्वकालिक गेंदबाजी रैंकिंग: दूसरा स्थान (877 अंक)
131 टेस्ट, 434 विकेट औसत 29.64, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी  9-83

रविचंद्रन अश्विन
सर्वकालिक गेंदबाजी रैंकिंग: पहला स्थान (904 अंक)
ऑल-टाइम ऑलराउंडर रैंकिंग: पहला स्थान (492 अंक)
78 टेस्ट, 409 विकेट औसत 24.69, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी: 7-59  2,656 रन औसत 27.95, शतक 5

रवींद्र जडेजा
सर्वकालिक गेंदबाजी रैंकिंग: पहला स्थान (899 अंक)
51 टेस्ट, 220 विकेट औसत 24.32, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी 7-48

अनिल कुंबले
सर्वकालिक गेंदबाजी रैंकिंग: दूसरा स्थान (859 अंक)
132 टेस्ट, 619 विकेट औसत 29.65, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी: 10-74

जसप्रीत बुमराह
सर्वकालिक गेंदबाजी रैंकिंग: तीसरा स्थान (835 अंक)
19 टेस्ट, 83 विकेट औसत 22.10, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी 6-27

Advertisement

Advertisement