Cricket Image for रैंकिंग की मानें तो ये है टीम इंडिया की All time Test XI, सहवाग, गंभीर भज्जी को नह (Image Source: Google)
अगर हम भारतीय क्रिकेट का इतिहास उठा कर देखें, तो कई ऐसे खिलाड़ी आए जो अपना नाम हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा गए। तो आइए आज हम भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पन्नों को खोलते हैं और देखते हैं कि रैंकिंग्स के आधार पर किन 11 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है।
ये वो 11 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ICC टेस्ट रैंकिंग के सर्वकालिक चार्ट में उच्चतम रेटिंग अंक प्राप्त किए हैं। टीम चयन का मानदंड बहुत ही आसान है: हमने रैंकिंग में टॉप पांच बल्लेबाजों, टॉप विकेटकीपर, टॉप ऑलराउंडर और सबसे बढ़िया रैंकिंग वाले चार गेंदबाजों को चुना है। आप आईसीसी रैंकिंग के आधार पर ऑल-टाइम टेस्ट इलेवन यहां देख सकते हैं।
सुनील गावस्कर
टेस्ट क्रिकेट में सर्वकालिक बल्लेबाजी रैंकिंग: पहले स्थान पर (916 अंक)
125 टेस्ट, 10,122 रन, औसत 51.12, शतक 34