तीसरे वनडे के दौरान ईडन गॉर्डन स्टेडियम में 3 दिग्गजों के नाम पर नए स्टैंड का नाम रखा जाएगा
कोलकाता, 21 जनवरी )| भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को ईडन गरडस स्टेडियम में होने वाले मैच में बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) तीन नए स्टैंड का नाम राज्य के तीन प्रसिद्ध लोगों के नाम पर रखेगा। एक सूत्र ने
कोलकाता, 21 जनवरी )| भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को ईडन गरडस स्टेडियम में होने वाले मैच में बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) तीन नए स्टैंड का नाम राज्य के तीन प्रसिद्ध लोगों के नाम पर रखेगा। एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। योगराज सिंह ने गिरगिट की तरह रंग बदले, कहा मैंने माफ किया धोनी को..
क्रिकेट फैन्स इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं कि वो तीन नाम कौन - कौन से हेैं। VIDEO: धोनी ने अपने दोस्त युवराज के लिए लाइव मैच में दिखाया "दोस्ताना", OUT होने से बचाया
Trending
आगे क्लिक करके देखें कौन से वो 3 दिग्गज हैं जिनके नाम से ईडन गरडस स्टेडियम में नए स्टेंड का नाम रखा जाएगा।
सीएबी अधिकारी ने बताया कि यह तीन ख्याति प्राप्त लोग भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और क्रिकेट प्रशासक जगमोहन डालमिया हो सकते हैं। सूत्र के मुताबिक, "केएल ब्लॉक का नाम जगमोहन डालमिया के नाम पर रखा जा सकता है। जी और एच ब्लॉक का नाम ए.एन घोष, पंकज रॉय और बी.एन. दत्त के नाम पर रखा जा सकता है।"
तीसरे वनडे मैच से पहले अस्पताल पहुंचा भारत का यह दिग्गज खिलाड़ी
सीएबी के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया ने घोष, विश्वनाथ दत्त और उनके पिता के नामों का सुझाव दिया है। अन्य लोगों के नाम पर स्टैंड का नामकरण किया जा सकता है उसमें स्नेहांशु आचार्य और सिद्धार्थ शंकर रे और गांगुली के नाम शामिल हैं।