मुंबई इंडियंस के युवा विस्फोटक बल्लेबाज़ तिलक वर्मा यूं तो मैदान पर किसी भी गेंदबाज़ का लिहाज नहीं करते, लेकिन अब उन्होंने उन 4 गेंदबाज़ों के नाम बताएं हैं जो उनके अनुसार सबसे मुश्किल बॉलर हैं। तिलक वर्मा ने टॉप पर एक यॉर्कर किंग को रखा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह की। तिलक वर्मा का मानना है कि जसप्रीत बुमराह का सामना करना उनके लिए सबसे मुश्किल रहा है।
तिलक वर्मा ने कहा, 'बेशक बुमराह भाई सबसे मुश्किल गेंदबाज़ हैं।' वह आगे बोले, 'पिछले साल मैंने दुष्मंथा चमीरा का सामना किया था। उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की। इस सीजन मैं कहूंगा... मुझे लगता है कि अश्विन भाई एक स्मार्ट बॉलर हैं और राशिद खान एक अच्छे बॉलर हैं। मैं स्पिन का एक अच्छा खिलाड़ी हैं, लेकिन राशिद खान का ऑर्म स्पीड काफी तेज है। वह अच्छे गेंदबाज़ हैं।'
बता दें कि इसी बीच तिलक वर्मा ने अपने पसंदीदा बैटिंग पॉजिशन का भी खुलासा किया। दरअसल, तिलक वर्मा चाहते हैं कि उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने को मिले, लेकिन अब तक मुंबई इंडियंस की टीम में ऐसा वह नहीं कर सके। सितारों से सजी मुंबई इंडियंस के बैटिंग ऑर्डर में काफी सारे आक्रमक खिलाड़ी मौजूद हैं जिस वजह से तिलक वर्मा को अपने फेवरेट बैटिंग पॉजिशन पर खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिल सका है।
You know you've encountered a challenge when you've faced Jasprit Bumrah in the nets!
— JioCinema (@JioCinema) May 25, 2023
Tilak Varma spills the secrets of who has posed a real challenge in his fledgling career #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPL2023 | @mipaltan pic.twitter.com/YXnjrJQQLA