Advertisement
Advertisement
Advertisement

'अबे जल्दी बॉल डाल पवेलियन भी निकलना है', KL Rahul पर फिर भड़के फैंस- गिल की जगह मिला था मौका

केएल राहुल नागपुर टेस्ट में 20 रन बनाकर आउट हुए। सोशल मीडिया पर राहुल की ट्रोलिंग हो रही है।

Advertisement
Cricket Image for 'अबे जल्दी बॉल डाल पवेलियन भी निकलना है', KL Rahul पर फिर भड़के फैंस- गिल की जगह म
Cricket Image for 'अबे जल्दी बॉल डाल पवेलियन भी निकलना है', KL Rahul पर फिर भड़के फैंस- गिल की जगह म (KL Rahul)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 09, 2023 • 05:31 PM

KL Rahul, Ind vs Aus Test: नागपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने पहले दिन गजब खेल दिखाया। यहां पहले इंडियन स्पिनर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर बरसे और फिर कप्तान रोहित शर्मा ने दिन के अंत तक विस्फोटक बल्लेबाज़ी करके 69 गेंदों पर 56 रन ठोक दिये। हालांकि इसी बीच केएल राहुल एक बार फिर विफल रहे और सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए। यही कारण है अब केएल राहुल को एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 09, 2023 • 05:31 PM

केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की, लेकिन इस बीच ज्यादातर रन सिर्फ और सिर्फ हिटमैन के बैट से निकले। जहां एक तरफ रोहित लगातार बड़े शॉट्स लगाकर विपक्षी टीम पर दबाव बना रहे थे, वहीं दूसरी तरफ राहुल ने आउट होने से पहले 71 गेंदों पर महज 20 रन बनाए। इस दौरान उनके बैट से सिर्फ एक चौका निकला। यही कारण है राहुल पर फैंस भड़क चुके हैं। फैंस लगातार सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं।

Trending

शुभमन गिल की जगह मिला मौका: शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा ने बिना दो बार विचार किये केएल राहुल को बैक किया और शुभमन गिल को बेंच पर बिठा दिया। भारतीय XI अनाउंस होने के बाद फैंस ने ट्विटर पर हंगामा किया था, क्योंकि फैंस को उम्मीद थी कि शुभमन गिल को वनडे में दोहरा शतक और टी20 में शतक ठोकने के बाद टेस्ट में भी मौका मिलेगा।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

सिर्फ नागपुर टेस्ट की बात करें तो यहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद सिराज और शमी की जोड़ी ने डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा को सस्ते में आउट करके भारतीय टीम को सफलताएं दिलाई। इसके बाद रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने अपना शिकंजा विपक्षी टीम पर कसा और मिलकर मेहमानों के 8 विकेट चटका दिये। ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में महज 177 रन ही बना सकी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिये हैं।

Advertisement

Advertisement