Advertisement
Advertisement
Advertisement

'वाह रोहित क्या सोच हे रे तेरी, 200 मारने वाला बाहर और केएल राहुल अंदर'

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ब्लू आर्मी की अगुवाई करेंगे। सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में होगा।

Advertisement
Cricket Image for 'वाह रोहित क्या सोच हे रे तेरी, 200 मारने वाला बाहर और केएल राहुल अंदर'
Cricket Image for 'वाह रोहित क्या सोच हे रे तेरी, 200 मारने वाला बाहर और केएल राहुल अंदर' (Rohit Sharma)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 10, 2023 • 11:37 AM

भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार (10 जनवरी) को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा उंगली की चोट से उभरकर अब मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं। हिटमैन की अगुवाई में भारत श्रीलंका का सामना करेगा, लेकिन ब्लू आर्मी की प्लेइंग इलेवन क्या होगी यह एक बड़ा सवाल है। हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिटमैन ने हिंट देते हुए यह बताया था कि गुवाहाटी वनडे में ओपनर के तौर पर उनके जोड़ीदार शुभमन गिल होंगे। इसका साफ मतलब यह है कि ऐसे में अपने पिछले मैच में डबल सेंचुरी मारने वाले ईशान किशन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। यही कारण है अब सोशल मीडिया पर फैंस भड़के हुए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 10, 2023 • 11:37 AM

चरम पर है फैंस का गुस्सा: सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस लगातार अपना गुस्सा प्रकट कर रहे हैं। एक यूजर ने रोहित शर्मा के बयान पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'वाह क्यो सोच हे रे तेरी 200 मारने वाला बाहर बैठेगा और 10 में 100 करने वाला अंदर। ये सब तुमने केएल राहुल के लिए किया।' एक अन्य यूजर ने केएल राहुल को ट्रोल किया और कमेंट करते हुए कहा, 'लाइफ में बस केएल राहुल जैसा लक चाहिए।'

Trending

ईशान किशन या शुभमन गिल: ईशान किशन और शुभमन गिल, यह दोनों ही खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में दिखे हैं। जहां एक तरफ हाल ही में किशन ने रोहित की गैरमौजूदगी में मौके का फायदा लेकर 131 गेंदों पर 210 रन जड़े थे वहीं दूसरी तरफ 50 ओवर फॉर्मेट में शुभमन गिल ने पिछले साल रनों का अंबार लगाया है। गिल ने साल 2022 में भारतीय टीम के लिए 12 मुकाबलों में 70.88 की औसत से 638 रन ठोके थे। ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों को भारतीय इलेवन का हिस्सा होना चाहिए।

INDIA Probable Playing XI - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

SRI LANKA Probable Playing XI - पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, लाहिरू कुमारा
 

Advertisement

Advertisement