Advertisement

यू-19 वर्ल्ड कप के लिए आस्ट्रेलियाई टीम घोषित, इस युवा खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान !

मेलबर्न, 13 दिसम्बर| विक्टोरिया के जेक फ्रेजर-मैकगुर्क को 17 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आईसीसी यू-19 विश्व कप के लिए आस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाया गया है। क्रिस रोजर्स इस टीम के कोच हैं जबकि रायन हैरिस...

Advertisement
यू-19 वर्ल्ड कप के लिए आस्ट्रेलियाई टीम घोषित, इस युवा खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान ! Images
यू-19 वर्ल्ड कप के लिए आस्ट्रेलियाई टीम घोषित, इस युवा खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 13, 2019 • 12:41 PM

मेलबर्न, 13 दिसम्बर| विक्टोरिया के जेक फ्रेजर-मैकगुर्क को 17 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आईसीसी यू-19 विश्व कप के लिए आस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाया गया है। क्रिस रोजर्स इस टीम के कोच हैं जबकि रायन हैरिस उनके सहायक हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया की यूथ सेलेक्शन पैनल ने यू-19 मेल नेशनल चैम्पियनशिप के बाद इस टीम का चयन किया।

पैट्रिक रोव को टीम का विकेटकीपर चुना गया है। आस्ट्रेलियाई टीम को ग्रुप-बी में रखा गया है। यह टीम 18 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी जबकि 20 जनवरी को इसे नाइजीरिया औओर 23 जनवरी को इंग्लैंड के साथ खेलना है।

टीम : कूपर कोनोली, ओलीवर डेविस, सैम फेनिंग, जैक फ्रेजर मैकगर्क, मैकेंजी हार्वे, लाचलान हीयर्न, कोरी केली, लियाम मार्शल, टॉड मर्फी, पैट्रिक रोव, तनवीर सांघा, लियाम स्काट, ब्रैडली सिम्पसन, कोनोर सुली, मैथ्यू विलियन।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 13, 2019 • 12:41 PM

Trending

Advertisement

Advertisement