Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: उमेश यादव ने डाली ‘अद्भुत गेंद’, खुली रह गई केन विलियमसन की आखें

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें और और आखिरी दिन दूसरे सत्र में शानदार गेंदबाजी की। उमेश ने लंच के बाद पहली ही गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे विलियम समरविल

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 29, 2021 • 14:04 PM
 Umesh Yadav unplayable ball against Kane Williamson, Watch Video
Umesh Yadav unplayable ball against Kane Williamson, Watch Video (Image Source: Twitter)
Advertisement

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें और और आखिरी दिन दूसरे सत्र में शानदार गेंदबाजी की। उमेश ने लंच के बाद पहली ही गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे विलियम समरविल को आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को एक अद्भुत गेंद डाली।  

उमेश ने 40वें ओवर में विलियमसन ऑफ स्टंप की लाइन में गेंद डाली जो गुड लेंथ पर पड़कर हल्की सी बाहर निकली और पहले बल्ले और ऑफ स्टंप के बिल्कुल करीब से निकलते हुए विकेटकीपर केएस भरत के हाथों में चली गई। उनकी इस गेंद को देखकर विलियमसन भी दंग रह गए और उन्होंने उमेश की सराहना भी की। 

Trending


पहली पारी में उमेश ने ही विलियमसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि चौथे दिन भारत ने श्रेयस अय्यर (65) औऱ रिद्धिमान साहा (नाबाद 61) की शानदार अर्धशतकों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। पहली पारी में मिली 49 रनों की बढ़त के चलते भारत ने न्यूजीलैंड के सामनें जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड ने चौथे दिन खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 4 रन बनाए थे।   


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement