Advertisement
Advertisement
Advertisement

अंपायर अच्छी भूमिका निभा रहे हैं : नाथन लायन

ऑस्ट्रेलियाई आफ स्पिनर नाथन लायन ने कहा कि अंपायर अच्छी भूमिका निभा रहे हैं और एक दो गलत फैसलों से

Advertisement
Nathan Lyon
Nathan Lyon ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 28, 2015 • 08:56 PM

मेलबर्न/नई दिल्ली, 22 दिसंबर (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई आफ स्पिनर नाथन लायन ने कहा कि अंपायर अच्छी भूमिका निभा रहे हैं और एक दो गलत फैसलों से मैदान पर तकरार नहीं होनी चाहिए। पहले दो टेस्ट में भारत को अंपायरों की गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा और कम से कम पांच फैसले उसके खिलाफ गये। भारत इन दोनों मैचों में हार गया था जिसके बाद धोनी को कहना पड़ा कि अंपायरिंग में निश्चित तौर पर सुधार होना चाहिए। लायन ने कहा कि टीमों को अंपायरिंग को लेकर झल्लाना नहीं चाहिए और खिलाड़ियों को भी इसके कारण अपना आपा नहीं खोना चाहिए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 28, 2015 • 08:56 PM

लायन ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘आपको मैदान पर अपनी भावनाओं पर काबू रखना होता है। एडिलेड में भी जब कुछ फैसले दोनों टीमों के खिलाफ गये तो भावनाएं हावी हो गयी थी। लेकिन यह टेस्ट क्रिकेट है। हमें धर्य बनाये रखना होगा, कड़ी मेहनत करनी होगी और इसको लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए कि अंपायर क्या कह रहे हैं।" वह विशेषकर धोनी की टिप्पणी को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे। भारतीय कप्तान ने शनिवार को श्रृंखला में अंपायरिंग पर सवाल उठाये थे। अंपायरों की गलतियों के कारण यह चर्चा फिर से शुरू हो गयी कि श्रृंखला में निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) लागू की जानी चाहिए थी या नहीं। लायन ने अंपायर इयान गाउल्ड और मारइस इरासमुस का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘मेरी निजी राय है कि वे अच्छी भूमिका निभा रहे हैं।"

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement