Advertisement

'इंशा-अल्लाह...शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोडूंगा', उमरान मलिक ने बताई दिल की इच्छा

शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2003 में खेले गए मैच के दौरान 161kph की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। उमरान मलिक से शोएब अख्तर की फास्टेस्ट डिलिवरी के रिकॉर्ड को तोड़ने पर सवाल किया गया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 06, 2022 • 17:17 PM
Cricket Image for Umran Malik On Breaking Shoaib Akhtar Fastest Delivery Record Of 161 Kph
Cricket Image for Umran Malik On Breaking Shoaib Akhtar Fastest Delivery Record Of 161 Kph (Umran Malik)
Advertisement

टीम इंडिया के उभरते हुए तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने बेहद कम टाइम में अपना नाम बनाया है। लगातार 150kph से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले उमरान मलिक ने आईपीएल में 157kph की रफ्तार से गेंद फेंकी जिसके बाद से फैंस यही बात कर रहे हैं कि हो ना हो शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की फास्टेस्ट बॉल का रिकॉर्ड उमरान मलिक ही तोड़ेगे। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान उमरान मलिक से यही सवाल पूछा गया।

उमरान मलिक से पूछा गया, 'सारी दुनिया बात कर रही है कि क्या उमरान मलिक शोएब अख्तर की फास्टेट बॉल 161kph का रिकॉर्ड तोड़ देंगे तो उसपर कोई नजर है आपकी?' इस सवाल का जवाब देते हुए उमरान मलिक कहते हैं, 'मेरा फोकस अभी यही है कि अच्छे एरिया में बॉल डालूं और इंडियन टीम में सिलेक्ट हूं।

Trending


उमरान मलिक ने कहा, 'मेरा फोकस है कि देश के लिए अच्छा करूं अपनी टीम को मैच जितवाऊं। तेज गेंद तो डालूंगा ही लेकिन अच्छे एरिया में भी गेंद डालने पर मेरा फोकस है। अभी मुझे बहुत सीखना है, बहुत प्रैक्टिस करना है। इरफान भाई मेरे से बात करते हैं हर मैच के बाद हर मैच के पहले वो मुझे बहुत अच्छा लगता है।'

यह भी पढ़ें: मुकेश कुमार: व्हाट्सएप ग्रुप में टीम इंडिया ने किया ऐड, तब सिलेक्शन का पता चला

पत्रकार उमरान मलिक से फिर कहते हैं, 'शोएब अख्तर का रिकॉर्ड क्या टूटेगा या नहीं?' जिसपर उमरान मलिक कहते हैं, 'इंशा-अल्लाह...अभी विकेट्स लेने पर फोकस है। अल्लाह ने चाहा और किस्मत में हुआ तो ये भी जरूर होगा।'


Cricket Scorecard

Advertisement