LLC:थरंगा-दिलशान के तूफानी पचास से ढेर हुए वर्ल्ड जायंट्स,शाहिद अफरीकी दी एशिया लायंस बनी चैंपियन
उपुल थरंगा (Upul Tharanga) और तिलकरत्ने दिनशान (Tillakaratne Dilshan) के तूफानी अर्धशतकों के दम पर शाहिद अफरीदी ( Shahid Afridi) की कप्तानी वाली एशिया लायंस (Asia Lions)
उपुल थरंगा (Upul Tharanga) और तिलकरत्ने दिनशान (Tillakaratne Dilshan) के तूफानी अर्धशतकों के दम पर शाहिद अफरीदी ( Shahid Afridi) की कप्तानी वाली एशिया लायंस (Asia Lions) ने सोमवार (20 मार्च) को दोहा में खेले गए लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2023 के फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) को 7 विकेट से हरा दिया। वर्ल्ड जायंट्स के 147 रन के जवाब में एशिया लायंस की टीम ने 16.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एशिया लायंस की शुरूआत शानदार रही और थरंगा-दिलशान की जोड़ी ने पहले 10 ओवर में 115 रनों की साझेदारी की। इन दोनों ने तूफानी अर्धशतकों से अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। थरंगा ने 28 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। वहीं दिलशान ने 42 गेंदों में 58 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने आठ चौके जड़े।
Trending
वर्ल्ड जायंट्स के लिए समित पटेल, ब्रेट ली और मोंटी पानेसर ने एक-एक विकेट चटकाया।
Ladies and Gentlemen, we present to you the Ultimate Champion of LLCMasters Season 2!
— Legends League Cricket (@llct20) March 20, 2023
A roaring demonstration by the @AsiaLionsLLC who showed today how to conquer and rule the Legends League Cricket! #LegendsLeagueCricket #SkyexchnetLLCMasters #LLCT20 #YahanSabBossHain pic.twitter.com/NXAUkiZIsV
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। जैक कैलिस ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा और 54 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 78 रन की पारी खेली। वहीं रॉस टेलर ने 32 रन बनाए।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
एशिया लायंस के लिए अब्दुर रज्जाक ने दो और थिसारा परेरा ने एक विकेट हासिल किया।