Advertisement
Advertisement
Advertisement

'आज फिर पैसा जीत गया', इरफान पठान पर आरोप लगाने वाले बुजुर्ग ने मांगी माफी; फैंस का फूटा गुस्सा

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) पर गुजरात के एक बुजुर्ग दंपत्ति ने वीडियो जारी करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। बुजुर्ग दंपत्ति का कहना था कि उनकी बहू के इरफान पठान के साथ नाजायज संबंध हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma May 10, 2021 • 17:23 PM
Cricket Image for Users Reaction After Elder Accusing Irfan Pathan Of Illegal Relationship Apologize
Cricket Image for Users Reaction After Elder Accusing Irfan Pathan Of Illegal Relationship Apologize (Image Source: Google)
Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) पर गुजरात के एक बुजुर्ग दंपत्ति ने वीडियो जारी करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। बुजुर्ग दंपत्ति का कहना था कि उनकी बहू के इरफान पठान के साथ नाजायज संबंध हैं और वह इरफान पठान की चचेरी बहन है। हालांकि, बाद में बुजुर्ग व्यक्ति ने एक दूसरा वीडियो बनाकर इरफान पठान से माफी मांगी थी।

माफी वाले वीडियो के सामने आते ही फैंस का गुस्सा फूटा है। अभिषेक शुक्ला नाम के एक यूजर ने बुजुर्ग व्यक्ति के माफी मांगने पर लिखा, 'आज फिर पैसा जीत गया।' ब्रजेश सक्सेना ने लिखा, 'कितना भी हाथ जोड़कर माफी मांगी हो धुंआ उठा तो आग तो होगी ही।' एक ने लिखा, 'अब इस आदमी को खरीद लिया गया है या इस पर दबाव बनाया गया है ताकि ये अपना बयान बदले और इरफान की इज्जत बच सके।'

Trending


अमित शर्मा ने लिखा, 'डर ऐसी चीज है कि सबको अपनी बात बदलनी पड़ती है। यह बुजुर्ग उनके सामने कुछ भी नहीं है इसलिए दबाव में ऐसा बोल रहा है।' विजय गोस्वामी ने लिखा, 'साफ पता चल रहा है कि देखकर वीडियो बना रहा है।' 

बुजुर्ग व्यक्ति ने इरफान पठान से माफी मांगते हुए कहा था बीते दिनों जो मैंने मेरे लड़के की बहू और भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान भाई के खिलाफ अफेयर का जो वीडियो वायरल किया था वो मेरी गलतफहमी हो गई थी उसके हिसाब से मैंने वह वीडियो बनाया था। इरफान भाई बेगुनाह हैं।

इससे पहले वायरल वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति ने इरफान पठान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मेरे बेटे की बहू क्रिकेटर इरफान पठान के साथ चालू (संबंध) है। वो उसके साथ सोती है और ये सब खुद वो अपने मुंह से बोलती है। मेरे बेटे पर 8 दिन से दबाव डाल रही है कि जैसा है, वैसे चलने दे। हमने पुलिस में रिकॉर्डिंग तक दी लेकिन हमारी सुनवाई नहीं होती।


Cricket Scorecard

Advertisement