Cricket Image for Users Reaction After Elder Accusing Irfan Pathan Of Illegal Relationship Apologize (Image Source: Google)
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) पर गुजरात के एक बुजुर्ग दंपत्ति ने वीडियो जारी करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। बुजुर्ग दंपत्ति का कहना था कि उनकी बहू के इरफान पठान के साथ नाजायज संबंध हैं और वह इरफान पठान की चचेरी बहन है। हालांकि, बाद में बुजुर्ग व्यक्ति ने एक दूसरा वीडियो बनाकर इरफान पठान से माफी मांगी थी।
माफी वाले वीडियो के सामने आते ही फैंस का गुस्सा फूटा है। अभिषेक शुक्ला नाम के एक यूजर ने बुजुर्ग व्यक्ति के माफी मांगने पर लिखा, 'आज फिर पैसा जीत गया।' ब्रजेश सक्सेना ने लिखा, 'कितना भी हाथ जोड़कर माफी मांगी हो धुंआ उठा तो आग तो होगी ही।' एक ने लिखा, 'अब इस आदमी को खरीद लिया गया है या इस पर दबाव बनाया गया है ताकि ये अपना बयान बदले और इरफान की इज्जत बच सके।'


