Advertisement
Advertisement
Advertisement

दूसरा टेस्ट : लंच तक ऑस्ट्रेलिया 94/3, अश्विन ने झटके 2 विकेट

नई दिल्ली, 17 फरवरी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले दिन लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं।

IANS News
By IANS News February 17, 2023 • 12:18 PM
Usman Khawaja leaves Sydney Thunder despite a year left on the contract
Usman Khawaja leaves Sydney Thunder despite a year left on the contract (Image Source: IANS)
Advertisement

फरवरी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले दिन लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं। वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने लंच तक अपना जलवा कायम रखा और टीम की झोली में तीन विकेट डाल दिए।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही। सलामी जोड़ी डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने पारी की शुरूआत की। टीम का पहला विकेट 50 रन के स्कोर पर गिरा, जिसमें बल्लेबाज वार्नर गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद की चपेट में आकर श्रीकर भरत को कैच थमा बैठे और मात्र 15 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।

Trending


वार्नर के बाद मारनास लाबुसेन क्रिज पर आए और ख्वाजा के साथ पारी का मोर्चा संभाला। टीम का दूसरा विकेट लाबुसेन के रूप में गिरा, बल्लेबाज को गेंदबाज आर. अश्विन ने अपनी गेंद पर शिकार बनाया और एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया। इस दौरान लाबुसेन ने 25 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। लाबुसेन के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए और बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला, लेकिन वह भी देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और शून्य पर अश्विन की गेंद पर भरत को कैच थमा बैठे।

स्मिथ के बाद ट्रेविस हेड क्रीज पर आए। हेड को इस दौरान अश्विन के ओवर में एक जीवनदान मिला।

वार्नर के बाद मारनास लाबुसेन क्रिज पर आए और ख्वाजा के साथ पारी का मोर्चा संभाला। टीम का दूसरा विकेट लाबुसेन के रूप में गिरा, बल्लेबाज को गेंदबाज आर. अश्विन ने अपनी गेंद पर शिकार बनाया और एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया। इस दौरान लाबुसेन ने 25 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। लाबुसेन के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए और बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला, लेकिन वह भी देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और शून्य पर अश्विन की गेंद पर भरत को कैच थमा बैठे।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 94/3 (ख्वाजा 50 रन (नाबाद): आर. अश्विन 2/29)।

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement