Cricket Image for बॉलर ने गुस्से में मारी वेंकटेश अय्यर के सिर पर गेंद, मैदान के अंदर पहुंची एम्बुले (Image Source: Google)
दलीप ट्रॉफी 2022 में पश्चिम क्षेत्र और मध्य क्षेत्र के बीच चल रहे मैच में शुक्रवार को एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसके बारे में सोचकर ही फैंस डर जाते हैं। इस मैच में मध्य श्रेत्र के लिए खेल रहे ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को विपक्षी गेंदबाज चिंतन गाजा ने तेज़ थ्रो मार दिया जिसके बाद गेंद सीधा वेंकटेश के सिर पर जा लगी और वो मैदान पर गिर पड़े।
इससे पहले अय्यर ने गाजा की गेंद पर छक्का लगाया थी। ऐसे में गाज़ा ने अगली गेंद पर वापसी का दम दिखाया और वेंकटेश ने अगली गेंद डिफेंस करते हुए सीधा गाजा के हाथों में खेल दी। गाजा ने गेंद को उठाया और गुस्से में अय्यर की तरफ वापस थ्रो कर दिया, लेकिन अय्यर खुद को बचा नहीं पाए और गेंद उनके सिर पर जा लगी जिसके बाद वो दर्द में जमीन पर गिर गए।
Also Read: Live Cricket Scorecard