Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: वेंकटेश अय्यर ने गेंद से मचाया धमाल, 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर जिताया लंकाशायर को मैच

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर इस समय इंग्लैंड में लंकाशायर के लिए वनडे कप खेल रहे हैं और वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ वो गेंद से टीम को मैच जिता गए।

Advertisement
VIDEO: वेंकटेश अय्यर ने गेंद से मचाया धमाल, 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर जिताया लंकाशायर को मैच
VIDEO: वेंकटेश अय्यर ने गेंद से मचाया धमाल, 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर जिताया लंकाशायर को मैच (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 15, 2024 • 12:37 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर इस समय इंग्लैंड में लंकाशायर के लिए वनडे कप खेल रहे हैं और उन्होंने गेंद से वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच जिता दिया। वेंकटेश अय्यर ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर अपनी इंग्लिश काउंटी टीम को वॉर्सेस्टरशायर पर तीन रन से रोमांचक जीत दिला दी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 15, 2024 • 12:37 PM

वॉर्सेस्टरशायर को 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 गेंदों पर 16 रनों की जरूरत थी और उसके दो विकेट बचे थे, तभी लंकाशायर के कप्तान जोश बोहनन ने अय्यर को गेंद थमाई। वॉर्सेस्टरशायर के टॉम हिनले ने पिछले ओवर में विल विलियम्स को छक्का और चौका लगाकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया था।

Trending

अय्यर के लिए ओवर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पहली दो गेंदों पर लेग-बाई और बाई से 8 रन दे दिए, जबकि तीसरी गेंद पर वाइड रन दिया। इसके बाद हिनले और हिशाम खान ने दो सिंगल लिए और अय्यर ने एक और वाइड रन दिया। अब वॉर्सेस्टरशायर को जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी और तभी अय्यर का जादू देखने को मिला। 

हिनले ने अय्यर कीे ओवर की पांचवीं गेंद को डीप मिड-विकेट पर हैरी सिंह के हाथों में दे मारा। अगली ही गेंद पर अय्यर ने हैरी डार्ली को स्टंप के सामने शून्य पर आउट कर दिया और अपनी इंग्लिश टीम को जीत दिला दी। केकेआर के इस ऑलराउंडर ने पहली पारी में बल्ले से 42 गेंदों पर 25 रन बनाने के बाद छह ओवर में 2/38 के आंकड़े के साथ मैच समाप्त किया।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

अय्यर ने जुलाई में लंकाशायर के साथ अनुबंध किया था, लेकिन 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक काउंटी के लिए यादगार प्रदर्शन नहीं किया है, उन्होंने अब तक पांच पारियों में 13.60 की औसत और 80 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 68 रन बनाए हैं। गेंद से इस ऑलराउंडर ने 36.66 की औसत और 6.11 की इकॉनमी से चार पारियों में तीन विकेट लिए और 2/38 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ इस मैच में जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement

Advertisement