Advertisement

VIDEO: सब्बीर रहमान ने इशांत को दिखाई आंख, फिर इशांत ने किया ऐसा जिससे सब्बीर रहमान हो गए खामोश

13 फरवरी, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। हैदराबाद में खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच को भारत की टीम ने 208 रन से जीतकर इतिहास लिख दिया। भारतीय टीम का यह लगातार 19 टेस्ट जीत है। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारत के बल्लेबाजों

Advertisement
VIDEO: सब्बीर रहमान ने इशांत को दिखाई आंख, फिर इशांत ने किया ऐसा जिससे सब्बीर रहम
VIDEO: सब्बीर रहमान ने इशांत को दिखाई आंख, फिर इशांत ने किया ऐसा जिससे सब्बीर रहम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 13, 2017 • 03:12 PM

13 फरवरी, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। हैदराबाद में खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच को भारत की टीम ने 208 रन से जीतकर इतिहास लिख दिया। भारतीय टीम का यह लगातार 19 टेस्ट जीत है। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारत के बल्लेबाजों के अलावा भातीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। खासकर तेज गेंदबाजों ने जिस तरह से सपाट पिच पर सही लाइन लैंथ के साथ गेंदबाजी की वो काबिलेतारीफ है। मैच का पूरा स्कोरकार्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 13, 2017 • 03:12 PM

भारत के तेज गेंदबाजों ने आपस में 20 विकेट में 7 विकेट बांटे। पहली पारी में जहां उमेश यादव ने 3 विकेट लिए तो वहीं दूसरी पारी में ईशांत शर्मा ने अपनी सनसनाती गेंद से 2 विकेट चटकाए। कोहली एंड कंपनी ने रचा इतिहास, भारत ने बांग्लादेश को 208 रनों से हराया

Trending

आजके मैच में इशांत शर्मा और सब्बीर रहमान के साथ मैच के दौरान कहा- सुनी हो गई। हुआ ये कि लंच के बाद इशांत शर्मा अपना 7वां ओवर कर रहे थे तभी एक गेंद को सब्बीर रहमान ने खेलते हुए इशांत शर्मा के आखों में देखकर घूरने लगे। इशांत ने जब देखा कि सब्बीर रहमान पूरे जोश के साथ ऐसा कर रहे हैं तो शर्मा ने इशारा करते हुए उनको गेंद देखकर खेलने और बल्लेबाजी के दौरान शांत रहने की सलाह देते नजर आए। पीएसएल 2017 में डैरेन सैमी ने असाधारण कैच लपककर मनाया ऐसा जश्न जिसे देखकर आप हैरान हो जाएगें

लेकिन इसके बाद मैच के 71वें ओवर में इशांत ने अपनी बेहतरीन गेंद पर सब्बीर रहमान को एलबीडब्लू कर पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद सब्बीर रहमान को अक्ल आया कि मैच के दौरान अपने से सीनियर खिलाड़ी को आंख दिखाने का अंजाम किया होता है।

देखिए जब सब्बीर रहमान ने इशांत को दिखाई आंख तो इसका अंजाम भूगतना पड़ा रहमान को..

Advertisement

TAGS
Advertisement