पहले ही हो चुकी है अनुष्का और विराट कोहली का स्वयंवर: VIDEO ()
11 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पिछले दिनो जब क्रिसमस की छुट्टियों पर विराट और अनुष्का देहरादून में गए थे तो मीडिया में खबर आई थी कि 1 जनवरी को कोहली और अनुष्का की सगाई हो जाएगी। दूसरे अभ्यास मैच में वापस आया भारत का यह बड़ा दिग्गज
मीडिया में काफी हो हल्ला होने के बाद खुद कोहली ने ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया कि वो अनुष्का के साथ सगाई नहीं कर रहे हैं। जो खबरें चल रही है वो सरासर बकवास है। आगे देखें जब शाहरुख ने विराट और अनुष्का शर्मा की कराई स्वयंवर

आपको बता दें कि विराट कोहली का स्वंयवर खुद शाहरूख ने कराई थी। शाहरूख खान ने ऐसा उस वक्त किया था जब आईपीएल 2014 के ओपनिंग समारोह में विराट कोहली रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू का नेतृत्व करने समारोह का हिस्सा बने थे। धोनी का चहेता खिलाड़ी मैच के बाद धोनी के लिए रोने लगा: VIDEO
