Advertisement

VIDEO: विराट ने सेंचुरी लगाकर कॉपी किया शुभमन का सेलिब्रेशन, शुभमन गिल की भी छूट गई हंसी

विराट कोहली ने अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में फैंस को शतक लगाकर तोहफा दे दिया है। हालांकि, विराट की सेंचुरी से ज्यादा उनके सेलिब्रेशन की चर्चा की जा रही है।

Advertisement
VIDEO: विराट ने सेंचुरी लगाकर कॉपी किया शुभमन का सेलिब्रेशन, शुभमन गिल की भी छूट गई हंसी
VIDEO: विराट ने सेंचुरी लगाकर कॉपी किया शुभमन का सेलिब्रेशन, शुभमन गिल की भी छूट गई हंसी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 22, 2023 • 09:53 AM

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने शतक लगाकर अपने 500वें इंटरनेशनल मैच को और भी खास बना दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर कोहली ने कई रिकॉर्ड्स तो अपने नाम किए ही लेकिन अपने इस शतक को उन्होंने जिस तरह से सेलिब्रेट किया वो चर्चा का विषय बन गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 22, 2023 • 09:53 AM

कोहली के टेस्ट करियर का ये 29वां शतक है। उन्होंने 206 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 121 रनों शतकीय पारी खेली और टीम इंडिया को 400 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, जैसे ही उन्होंने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया वैसे ही वो अपने साथी रविंद्र जडेजा के पास गए और उन्हें गले लगा लिया। इसके बाद उन्होंने शुभमन गिल के स्टाइल को कॉपी करते हुए उन्हीं की तरह अपने शतक को सेलिब्रेट किया।

Trending

शुभमन गिल को शतक लगाने के बाद सिर झुकाकर सेलिब्रेट करते हुए देखा जाता है और इस बार विराट ने भी कुछ ऐसा ही किया और ड्रेसिंग रूम में शुभमन गिल भी ये नजारा देखकर हंसने लग गए। विराट के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

अगर इस टेस्ट मैच की बात करें तो भारत के पहली पारी में 438 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने भी अच्छी शुरुआत की है। इस टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं हालांकि, मेजबान टीम अभी भी भारत से 352 रन पीछे है। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान क्रैग ब्रैथवेट 37 और किर्क मैकेंजी 14 रन बनाकर नाबाद हैं।

Advertisement

Advertisement