भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते मंगलवार, 4 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 98 बॉल पर 84 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को मैच जिताकर फाइनल में पहुंचाया। इस मैच को देखने के लिए विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा भी स्टैंड में मौजूद थीं और मैच के बाद इन दोनों का एक खूबसूरत वीडियो भी सामने आया जो इस समय काफी वायरल हो रहा है।
इस मैच में चार विकेट की जीत के बाद विराट कोहली हमेशा की तरह बेहद खुश थे। उन्होंने रोहित शर्मा को गले लगाया, अपने अंदाज़ में जश्न मनाया और फिर जल्दी से वो बाउंड्री लाइन के पास गए और स्टैंड में बैठीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को देखकर अपना ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन किया। विराट को सेलिब्रेट करता देख अनुष्का ने भी ताली बजाई और खुश नजर आईं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी, जब भी विराट कोहली ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, तो वो उनके लिए ताली बजाती नजर आईं। टूर्नामेंट का फाइनल भी दुबई में ही खेला जाना है ऐसे में अनुष्का उस मैच में भी नजर आ सकती हैं। अगर इस मैच की बात करें तो भारत की जीत ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचा दिया है और ये उनका लगातार तीसरा फाइनल है।
Virat Kohli's reaction to Anushka Sharma after the Victory pic.twitter.com/wKCG9beLgX
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) March 4, 2025