VIDEO: चेन्नई में विराट ने किया नागिन डांस, आप भी देखिए कैसे लिए बांग्लादेशी टीम से मज़े
चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने मेहमान टीम को चिढ़ाने के लिए नागिन का पोज किया।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। हालांकि फील्डिंग के दौरान रन मशीन कोहली ने कुछ ऐसा कर दिया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। विराट कोहली ने बांग्लादेश टीम को चिढ़ाने के लिए नागिन का पोज किया।
बता दें, बांग्लादेश की टीम अपने 'नागिन डांस' उत्सव के लिए जानी जाती है। हालांकि, कोहली का पोज 'नागिन डांस' जैसा नहीं था, लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स का मानना है कि वह अपने सांप पोज से बांग्लादेश के खिलाड़ियों को चिढ़ा रहे थे। आपको बता दे कि कोहली पहली पारी सिर्फ छह रन पर आउट हो गए थे। दूसरी पारी में भी विराट कोहली को अच्छी शुरुआत तो मिली, लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा सके और 17 रन पर आउट हो गए।
Trending
Virat Kohli doing Naagin move. pic.twitter.com/KItTsI2oEO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 21, 2024
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी मे 149 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी और पहली पारी में मिली 227 रन की बढ़त के चलते बांग्लादेश को 515 रन का विशाल लक्ष्य दिया। इसके बाद पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पक 158 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की टीम अभी भी जीत के लक्ष्य से 357 रन दूर है।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा।