Advertisement
Advertisement
Advertisement

AUS VS INDs: थर्ड अंपायर ने खारिज की विराट कोहली की रिव्यू अपील, आउट होने के बावजूद इस वजह से वेड को मिला जीवनदान

AUS VS IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी-20 मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू वेड को विराट कोहली के रिव्यू लेने के बाद भी जीवनदान मिल गया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 08, 2020 • 17:10 PM
Virat Kohli review declared null and void because of this reason in hindi
Virat Kohli review declared null and void because of this reason in hindi (Virat Kohli (Image Source: Google))
Advertisement

AUS VS IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी-20 मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू वेड को विराट कोहली के रिव्यू लेने के बाद भी जीवनदान मिल गया। विराट कोहली की रिव्यू अपील को टेलीविज़न अंपायर द्वारा रद्द घोषित कर दिया गया। 

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 11वें ओवर के दौरान टी नटराजन की गेंद मैथ्यू वेड के पैड पर लगी। गेंद पैड पर लगने के बाद नटराजन ने हल्की-फुल्की अपील की वहीं विकेटकीपर केएल राहुल भी अपील करने में थोड़ा ढीले नजर आए। अपील के बाद रिव्यू लेने के लिए खिलाड़ी के पास 15 सेंकड का समय होता है। लेकिन स्क्रिन पर वह 15 सेंकड शो नहीं हुए और बिग स्क्रीन पर रिप्ले दिखा दिया गया।

Trending


बिग स्कीन पर रिप्ले देखने के बाद विराट कोहली ने रिव्यू ले लिया। विराट के रिव्यू लेने पर ऑनफिल्ड अंपायर ने थर्डअंपायर को फैसला देने का इशारा किया। हालांकि इसके बाद मैथ्यू वेड थोड़ा नाराज नजर आए। थर्ड अंपायर ने विराट कोहली की अपील को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि बिग स्क्रीन पर रिप्ले दिखाया जा चुका है।

वहीं कोहली भी इस फैसले से नाखुश दिखे और ऑनफील्ड अंपायर से बहस करते हुए नजर आए। कोहली को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह मानों अंपायर को यह समझाने की कोशिश कर रहे हों कि उन्होंने 15 सेंकड के अंदर रिव्यू के लिए कहा है। हालांकि अंपायर ने उनकी बात नहीं सुनी और मैथ्यू वेड क्रीज पर बने रहे। रिप्ले देखने के बाद साफ पता चल रहा था कि अगर विराट रिव्यू लेते तो फिर मैथ्यू वेड को पवेलियन जाना पड़ता।


Cricket Scorecard

Advertisement