विराट कोहली का भी धमाका, टेस्ट क्रिकेट में किया ये खास कारनामा
4 अक्टूबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने धमाका कर दिया है। एक तरफ जहां पृथ्वी शॉ ने शानदार 134 रन की पारी खेली तो वहीं विराट कोहली ने भी अपने टेस्ट करियर का 20वां
4 अक्टूबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने धमाका कर दिया है। एक तरफ जहां पृथ्वी शॉ ने शानदार 134 रन की पारी खेली तो वहीं विराट कोहली ने भी अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया। स्कोरकार्ड
कोहली ने रहाणे के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप कर ली है। वेस्टइंडीज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने बेहद ही कमजोर नजर आ रहे हैं।
Trending
गौरतलब है कि पिछले 11 टेस्ट पारियों में विराट कोहली ने 6 अर्धशतक जमाए हैं। कोहली का टेस्ट में पिछले 11 पारियों में स्कोर इस प्रकार है- 49, 0, 46, 58, 97, 103, 23, 17, 149, 51 और वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं।
इसके अलावा विराट कोहली टेस्ट में कप्तान के तौर पर 26 दफा 50 से ज्यादा का स्कोर बना पाने में सफल रहे हैं। भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दफा 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनानें वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। स्कोरकार्ड
इस मामले में पहले नंबर पर धोनी हैं जिन्होंने भारतीय कप्तान के तौर पर 29 पारियों में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर अपने नाम करने में सफलता पाई है।
Most 50-plus scores by Indian captains in Tests:
— Umang Pabari (@UPStatsman) October 4, 2018
29 - MS Dhoni
26 - VIRAT KOHLI*
25 - Sunil Gavaskar #INDvsWI