29 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। भारत की टीम ने श्रीलंका को तीसरे वनडे में हराकर सीरीज में 3- 0 से कब्जा कर लिया। 5 मैचों की वनडे सीरीज का चौथा वनडे मैच 31 अगस्त को आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।श्रीलंका पर आसान जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली काफी खुश नजर आ रहे हैं। ऐसे में सीरीज जीत का जश्न विराट कोहली ने बिल्कुल ही शानदार ढ़ंग से मनाया। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
विराट कोहली के साथ इस जश्न में एक ऐसा शख्स शामिल हुआ जिसे देखकर आप हैरान और आपका दिल भी झुम उठेगा। जी हां विराट कोहली के साथ डांस फ्लोर पर मोहम्मद शमी की 2 साल की बेटी आईराह के साथ डांस करते हुए नजर आए।
आईराह के साथ डांस फ्लोर पर विराट कोहली टिक नहीं पाए और अंत में कोहली को डांस फ्लोर छोड़कर जाना पड़ा। आईराह और विराट कोहली के इस डांस को देखकर आपका दिल गद्गद हो जाएगा। आगे क्लिक करके देखें जब मोहम्मद शमी की 2 साल की बेटी आईराह ने डांस प्लोर पर कोहली के साथ दिखाया डांस का जलवा►