OMG: धोनी किसी की पसंद नहीं, कोहली ने जीत लिया है क्रिकेट दिग्गजों का दिल
3 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के पूव दिग्गज इस समय अपने मनपसंद टीम बनानें में लए हुए हैं। अब इसी क्रम में पाकिस्तान के दिग्गज वकाल युनिस ने अपनी वर्ल्ड11 टीम का ऐलान ट्वीटर पर किया है। रोहित शर्मा
3 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के पूव दिग्गज इस समय अपने मनपसंद टीम बनानें में लए हुए हैं। अब इसी क्रम में पाकिस्तान के दिग्गज वकाल युनिस ने अपनी वर्ल्ड11 टीम का ऐलान ट्वीटर पर किया है। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
ट्वीटर पर वकार युनिस ने ओपनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा को टीम में जगह दी है तो वहीं अपनी टीम में वकार ने कोहली और मिस्टर 360 को शामिल किया है। कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तरस जाएगें
Trending
कप्तान के तौर पर वकार की पसंद बने हैं कंगारु स्टीव स्मिथ तो वहीं मोईन अली को ऑल राउंडर की भूमिका निभाने के लिए अपने वर्ल्ड11 टीम में शामिल किया है। BREAKING: इस टीम से भी बाहर हुए मिस्टर कूल धोनी, कोहली ने बनाई जगह
इसके अलावा वकार इंग्लैंड के तरफ से जोस बटलर, बेन स्टोक्स को जगह दी है।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात की जाए तो वकार युनिस ने मिचेल स्टॉर्क, मोहम्मद आमिर और मुस्तफिजुर रहमान को जगह दी है। मार्टिन गुप्टिल को वकार युनिस ने 12वें खिलाड़ी के रूप में जगह दी है। कैसे सहवाग ने ग्रैग चैपल को दिलाई थी नानी याद, खुद सहवाग ने किया खुलासा
वकार युनिस की इस वर्ल्ड इलवन टीम में सबसे हैरानी वाली बात ये है कि कोई स्पिन गेंदबाज को युनिस ने जगह नहीं दी है।
वकार युनिस ने टीम बनानें के बाद अपने क्रिकेट फैन्स से ये जानने की कोशिश भी कि है कि क्या आप इस टीम से सहमत है.. सचिन का एक और बड़ा कारनामा, इस महान दिग्गज की टीम में मिली जगह
टीम इस प्रकार हैं- वक़ार की वर्ल्ड-XII
डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, स्टीवेन स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, मिचेल स्टार्क, मोहम्मद आमिर, मुस्तफ़िज़ुर रहमान और मार्टिन गुप्टिल (12वें खिलाड़ी)
यहां देखिए ट्वीट –
Warner..Rohit..Kohli..AB..Smith(c)
— waqar younis (@waqyounis99) September 3, 2016
Buttler..Stokes..Moin..Starc..M Amir..
Mustafizur..12th.M Guptil. My modern day ODI #World12 you agree ?