SA20 2025 में बीते रविवार, 19 जनवरी को टूर्नामेंट का 14वां मुकाबला डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) और सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) के बीच सेंट जॉर्ज ओवल में खेला गया था जहां सनराइजर्स की टीम ने महज़ 15.2 ओवर में 116 रनों का लक्ष्य हासिल करके 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले को एडेन मार्कराम (Aiden Markram) ने स्टेडियम पार छक्का मारकर फिनिश किया जिसके साथ ही उनकी टीम में खुश की लहर दौड़ उठी। इसी बीच उनके साथी खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) भी कैमरे में कैद हुए जो पूरी तरह दंग नज़र आए।
एडेन मार्कराम का ये भयंकर सिक्स ईस्टर्न कैप की इनिंग के 16वें ओवर में देखने को मिला। सनराइजर्स को ये मैच बोनस पॉइंट्स के साथ जीतने के लिए इसी ओवर में मुकाबला खत्म करना था जिसके लिए उन्हें 8 रनों की जरूरत थी। ऐसे में मार्कराम ने जूनियर डाला को टारगेट करते हुए तीसरी बॉल पर अपनी मसल पावर दिखाई और बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से हवाई शॉट खेल दिया।
जूनियर डाला ने यहां लेग स्टंप पर शॉर्ट बॉल डाला था जिस पर मार्कराम ने आगे बढ़कर छक्का लगाया। इस बीच मार्कराम के बैट से बॉल का ऐसा जबरदस्त कनेशन हुआ कि वो बॉल हवा में ट्रेवल करते हुए सीधा स्टेडियम के छत के ऊपर से बाहर चली गई। ये विनिंग शॉट था जिसे देखकर ईस्टर्न कैप का खेमा खुशी से झूम उठा। दूसरी तरफ ट्रिस्टन स्टब्स तो काफी ज्यादा खुश नज़र आए और उनका रिएक्शन इसकी गवाही दे रहा था कि मार्कराम ने मॉन्स्टर शॉट जड़ा है।
That six though! Aiden Markram seals the W in the most epic way possible. @Betway_za Moment of the Match? No question. #BetwaySA20 #SECvDSG #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/TDpDErtLsq
— Betway SA20 (@SA20_League) January 19, 2025