Advertisement

देखिए कैसे अकिला धनंजय परेरा की इस गेंद पर सकपकाए विराट कोहली, हो गए क्लिन बोल्ड

24 अगस्त, कैंडी (CRICKETNMORE)> श्रीलंका के युवा स्पिन गेंदबाज धनंजयपरेरा ने कमाल की गेंदबाजी की है और अबतक भारत के 6 विकेट चटका लिए हैं। ये खबर लिखे जाने तक भारत के 7 विकेट केवल 153 रन पर गिए गए

Advertisement
विराट कोहली, अकिला धनंजय परेरा
विराट कोहली, अकिला धनंजय परेरा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 24, 2017 • 10:29 PM

24 अगस्त, कैंडी (CRICKETNMORE)> श्रीलंका के युवा स्पिन गेंदबाज धनंजयपरेरा ने कमाल की गेंदबाजी की है और अबतक भारत के 6 विकेट चटका लिए हैं। ये खबर लिखे जाने तक भारत के 7 विकेट केवल 153 रन पर गिए गए हैं। लाइव स्कोर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 24, 2017 • 10:29 PM

श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अकिला धनंजय परेरा ने कोहली को एक ऐसी गेंद पर क्लिन बोल्ड कर दिया जिसकी कल्पना खुद विराट भी नहीं कर सकते थे। विराट कोहली भले ही इस समय दुनिया के महान बल्लेबाज हैं लेकिन जिस अंदाज में अकिला धनंजय परेरा की गेंद को पढ़ने से चुके हैं उससे यकिन हो जाता है कि जब गेंदबाज अपने जबरदस्त फॉर्म में हो तो बड़े से बड़ा बल्लेबाज घूटने टेकने पर मजबूर हो जाता है। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत

Trending

विराट कोहली दूसरे वनडे में केवल 4 रन ही बना सके। आज कोहली बाद में बल्लेबाजी करने आए लेकिन बल्लेबाजी क्रम में बदलाव विराट को महंगा पड़ा और भारत की टीम को इसका खामियाजा भूगतना पड़ा है। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत

आपको बता दें कि कोहली से पहले आज बल्लेबाजी करने केएल राहुल औऱ केदार जाधव आए थे। लेकिन ये दोनों बल्लेबाज भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे। ऐसे में एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजी की पोल खुल गई है। देखिए कैसे अकिला धनंजय परेरा की इस गेंद पर सकपकाए विराट कोहली, हो गए क्लिन बोल्ड►

Advertisement

TAGS
Advertisement