आईपीएल 2023 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्ले से एक अच्छी पारी खेली। उन्होंने काइल मेयर्स के साथ 82(65) रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई थी। उन्होंने 32 गेंद में 39 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। आज इस मैच को देखने उनकी पत्नी और अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) मैदान पर आयी थी। उन्होंने राहुल द्वारा लगाए गए छक्के पर ऐसा रिएक्शन दिया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
उन्होंने युजवेंद्र चहल के खिलाफ छक्का लगाया। राहुल ने 9वां ओवर करने आये चहल की पांचवीं गेंद पर बैठते हुए स्लॉग स्वीप खेला और मिड-विकेट के ऊपर से 103 मीटर का छक्का लगाया। वहीं राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी, जो स्टैंड्स में थीं,उन्होंने इस छक्के पर पर बड़ा ही प्यारा रिएक्शन दिया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
— JioCinema (@JioCinema) April 19, 2023
Continue streaming #RRvLSG, LIVE & FREE on #JioCinema only!#IPLonJioCinema #TATAIPL | @klrahul pic.twitter.com/CdghB6fza6
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 154 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन काइल मेयर्स के बल्ले से निकले। उन्होंने 42 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये इस सीजन का उनका तीसरा अर्धशतक है। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए। उनके अलावा एक-एक विकेट संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट और जेसन होल्डर को मिला। राजस्थान को 2 विकेट रन आउट के रूप में मिले।