Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: PSL में मोइन खान के बेटे आजम खान कुछ इस अंदाज में बल्ले को पकड़कर रन लेने के लिए भागे

24 फरवरी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान के बेटे आजम खान इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेल रहे हैं और सुर्खियों में बने हुए हैं। आजम रविवार को सुर्खियों में छा गए, जिसका कारण उनका रन लेने का

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 24, 2020 • 17:15 PM
WATCH: PSL में मोइन खान के बेटे आजम खान ने कुछ इस अंदाज में बल्ले को पकड़कर रन लेने के लिए भागे  Ima
WATCH: PSL में मोइन खान के बेटे आजम खान ने कुछ इस अंदाज में बल्ले को पकड़कर रन लेने के लिए भागे Ima (twitter)
Advertisement

24 फरवरी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोइन खान के बेटे आजम खान इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेल रहे हैं और सुर्खियों में बने हुए हैं। आजम रविवार को सुर्खियों में छा गए, जिसका कारण उनका रन लेने का अंदाज रहा। क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेल रहे आजम ने कराची किंग्स के खिलाफ 46 रनों की पारी खेली।

इस दौरान एक बार जब उन्होंने रन लिया तो उनके बल्ले का मुंह उल्टा था यानि बल्ले का हात्था नीचे था और बल्ले का बॉटम उनके हाथों में। आमतौर पर बल्ले का हत्था पकड़ कर बल्लेबाज रन के लिए दौड़ता लेकिन आजम ने इससे उलट किया।

उनके इस रन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ट्विटर पर लोगों ने कहा कि आजम ने क्रिकेट को नया रूप दिया है।

आजम को उनके वजन के लिए निशाना बनाया जाता है। साथ ही मोइन खान के बेटे होने के कारण भी वह निशाने पर रहते हैं। आजम ने हालांकि पीएसएल में अपनी पारी से टीम को जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच चुने गए।

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement