Advertisement

VIDEO: बल्लेबाज का हुआ ब्रेन फेड, दिमाग की बत्ती हुई गुल और चालाकी के चक्कर में हो गया रन आउट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बल्लेबाज अधिक चतुराई दिखाने के चक्कर में रन आउट होता नजर आया है।

Advertisement
VIDEO: बल्लेबाज का हुआ ब्रेन फेड, दिमाग की बत्ती हुई गुल और चालाकी के चक्कर में हो गया रन आउट
VIDEO: बल्लेबाज का हुआ ब्रेन फेड, दिमाग की बत्ती हुई गुल और चालाकी के चक्कर में हो गया रन आउट (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 09, 2023 • 05:15 PM

क्रिकेट के मैदान पर अकसर ही खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से फैंस को मनोरंजित करते हैं। ग्राउंड पर खिलाड़ियों का जोश देखने लायक होता है तभी तो एक बल्लेबाज चौके छक्के लगाकर और एक गेंदबाज गिल्लियां उड़ाकर सुर्खियां बटोरता है। लेकिन इसी बीच मैदान पर ऐसी अजीबोगरीब घटनाएं भी घटती है जिन्हें देखकर क्रिकेट फैंस हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही एक बार फिर हुआ है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बल्लेबाज जरूरत से ज्यादा चतुर बनने के चक्कर में रन आउट होता कैमरे में कैद हुआ है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 09, 2023 • 05:15 PM

32 सेकेंड का यह वीडियो European Cricket ने शेयर किया है। इस वीडियो में स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेलता है जिसके बाद वह रन चुराने के लिए तेजी से दौड़ पड़ता है। यहां फील्डर तेजी से गेंद को पड़कर थ्रो करता है और गेंद नॉन स्ट्राइकर पर स्टंप से टकराकर स्ट्राइकर एंड की तरफ चली जाती है।

Trending

यहां बल्लेबाज का ब्रेन फेड होता है और वह गेंद को फील्डर की तरफ जाता नहीं देख पाता और चालाकी दिखाकर एक और रन चुराने के लिए दौड़ लगा देता है। यहां वह गलती कर बैठता है और फील्डर उस बल्लेबाज के स्ट्राइकएंड पर पहुंचने से पहले ही सटीक थ्रो के दम पर उसे आउट कर देता है। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

बता दें कि बीते समय में अजीबोगरीक तरीके से रन आउट होने पर कई खिलाड़ियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। रन आउट कोई भी खिलाड़ी नहीं होना चाहता, क्योंकि इसे आउट होने का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके में से एक माना जाता है। हाल ही में एशेज सीरीज 2023 के दौरान लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने विकेट के पीछ से रन आउट किया था जिसके बाद काफी विवाद हुआ था हालांकि वह घटना और इस घटना (European Cricket) में काफी अंतर है।

Advertisement

Advertisement