क्रिकेट के मैदान पर अकसर ही खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से फैंस को मनोरंजित करते हैं। ग्राउंड पर खिलाड़ियों का जोश देखने लायक होता है तभी तो एक बल्लेबाज चौके छक्के लगाकर और एक गेंदबाज गिल्लियां उड़ाकर सुर्खियां बटोरता है। लेकिन इसी बीच मैदान पर ऐसी अजीबोगरीब घटनाएं भी घटती है जिन्हें देखकर क्रिकेट फैंस हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही एक बार फिर हुआ है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बल्लेबाज जरूरत से ज्यादा चतुर बनने के चक्कर में रन आउट होता कैमरे में कैद हुआ है।
32 सेकेंड का यह वीडियो European Cricket ने शेयर किया है। इस वीडियो में स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेलता है जिसके बाद वह रन चुराने के लिए तेजी से दौड़ पड़ता है। यहां फील्डर तेजी से गेंद को पड़कर थ्रो करता है और गेंद नॉन स्ट्राइकर पर स्टंप से टकराकर स्ट्राइकर एंड की तरफ चली जाती है।
यहां बल्लेबाज का ब्रेन फेड होता है और वह गेंद को फील्डर की तरफ जाता नहीं देख पाता और चालाकी दिखाकर एक और रन चुराने के लिए दौड़ लगा देता है। यहां वह गलती कर बैठता है और फील्डर उस बल्लेबाज के स्ट्राइकएंड पर पहुंचने से पहले ही सटीक थ्रो के दम पर उसे आउट कर देता है। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
"A double strike runout!" #EuropeanCricket #EuropeanCricketSeries #StrongerTogether pic.twitter.com/ufs3qAJJzF
— European Cricket (@EuropeanCricket) July 25, 2023