वीडियो: हार्दिक पांड्या को देख आई धोनी की याद, नए नवेले कप्तान में दिखी थाला की झलक
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कप्तान के तौर पर बेहतरीन काम किया है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई है।
भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज 2-0 से जीतकर अपने नाम कर ली है। बीता समय हार्दिक पांड्या के लिए बतौर कप्तान काफी शानदार रहा है। पहले हार्दिक ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए आईपीएल का खिताब जीता, वहीं अब आयरलैंड को उन्हीं की जमी पर 2-0 से पछाड़ा है। हार्दिक की कप्तानी में कहीं ना कहीं दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की झलक नज़र आती है और मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जीत के बाद भी ऐसा ही देखने को मिला।
दरअसल, सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें हार्दिक सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी कलेक्ट करते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान गौर करने वाली बात यह है कि जैसी ही हार्दिक को ट्रॉफी मिलती है वह ट्रॉफी को तुरंत टीम के युवा गेंदबाज़ उमरान मलिक के हाथों में सौंप देते हैं। हार्दिक का यही अंदाज अब फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वह वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।
Trending
बता दें कि भारतीय टीम के दिग्गज कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी कप्तानी के दौरान अक्सर ही ट्रॉफी जीतने के बाद उसे टीम के युवा खिलाड़ियों के हाथों में सौंप दिया करते थे और अब ऐसा ही हार्दिक पांड्या की तरफ से भी देखने को मिल रहा है। यही कारण है फैंस को हार्दिक ने कहीं ना कहीं महेंद्र सिंह धोनी की भी याद दिला दी है।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) June 29, 2022
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने दूसरे मुकाबले के दौरान बेहद ही रोमांचक मोड़ पर टीम के युवा गेंदबाज़ उमरान मलिक पर भरोसा जताया था। टीम को आखिरी ओवर में 17 रन बचाने की जरूरत थी और आयरलैंड के खिलाड़ी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी कर रहे थे, ऐसे में उमरान को आखिरी ओवर देने का फैसला बैक फायर भी कर सकता था, लेकिन हार्दिक ने उमरान पर भरोसा नहीं खोया और यह मैच टीम ने 4 रनों से जीत लिया।