Advertisement

Rachin Ravindra का टूटा दिल, चरिथ असलंका ने 'बवाल कैच' पकड़कर चकनाचूर कर दिया सेंचुरी का सपना; देखें VIDEO

रचिन रविंद्र ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे ODI में 79 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वो चरिथ असलंका के एक बवाल कैच के कारण अपना शतक पूरा नहीं कर पाए।

Advertisement
Rachin Ravindra का टूटा दिल, चरिथ असलंका ने 'बवाल कैच' पकड़कर चकनाचूर कर दिया सेंचुरी का सपना; देखें
Rachin Ravindra का टूटा दिल, चरिथ असलंका ने 'बवाल कैच' पकड़कर चकनाचूर कर दिया सेंचुरी का सपना; देखें (Charith Asalanka Catch)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 08, 2025 • 01:09 PM

Charith Asalanka Catch: श्रीलंका और न्यूजीलैंड (SL vs NZ 2nd ODI) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार, 8 जनवरी को सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के यंग स्टार बैटर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने अपनी टीम के लिए 63 बॉल पर 9 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 79 रनों की शानदार पारी खेली। वो आसानी से रन बना रहे थे और तेजी से अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन इसी बीच लंकाई कप्तान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) ने एक ऐसा कमाल का कैच पकड़ा कि रचिन रविंद्र का अपनी सेंचुरी पूरी करने का सपना एक सपना ही रह गया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 08, 2025 • 01:09 PM

दरअसल, ये पूरी घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के 23वें ओवर में घटी। श्रीलंका के लिए ये ओवर वानिन्दु हसरंगा कर रहे थे। यहां उन्होंने अपने ओवर की आखिरी बॉल पर रचिन रविंद्र को फंसाया। हसरंगा ने ये बॉल ऑफ साइड के बाहर डाला था जो कि पिच से टकराने के बाद टर्न होकर बैटर से और दूर गया। इसी बीच रचिन रविंद्र गेंद तक पहुंचकर शॉट खेलने में गलती कर बैठे।

Trending

उन्होंने इस बॉल पर मिस टाइम शॉट खेला जिसके बाद वो कवर की तरह गई। यहां श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका खुद तैनात थे। ऐसे में उन्होंने गेंद को हवा में देखकर बिल्कुल भी गलती नहीं की। उन्होंने एक जोरदार डाइव लगाई और अपनी दाईं और कूदते हुए ये कैच लपक लिया। यही वजह है सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि रचिन रविंद्र ने मुकाबले में 125.40 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, लेकिन वो वानिन्दु हसरंगा की कमाल की बॉल और चरिथ असलंका के बवाल कैच के कारण अपने चौथे ODI शतक से सिर्फ 21 रन दूर रह गए। हालांकि उनकी मेहनत पर पानी नहीं फिरा और न्यूजीलैंड की टीम 37 ओवर में 9 विकेट खोकर 255 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामियाब रही। गौरतलब है कि ये मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ है और अब दोनों इनिंग में 37-37 ओवर का खेल होगा।

ऐसी है दोनों टीमें:

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, चामिंडु विक्रमसिंघे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, ईशान मलिंगा, असिथा फर्नांडो।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, जैकब डफी, विलियम ओ'रूर्के।

Advertisement

Advertisement