टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस बड़े टूर्नामेंट में रविंद्र जडेजा खेलते नज़र नहीं आएंगे। दरअसल, जडेजा एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके कारण अब वह टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। जडेजा रिकवरी कर रहे हैं और इसी बीच अब भारतीय टीम के युवा गेंदबाज़ चेतन सकारिया ने मजे़दार वीडियो पोस्ट करके स्टार ऑलराउंडर के स्वस्थ होने की कामना की है।
24 वर्षीय चेतन सकारिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वह रविंद्र जडेजा की स्पेशल Sword Celebration करते देखे जा सकते हैं। इस 6 सेकंड के वीडियो में सकारिया अपने बल्ले को तलवार की तरह घुमाते कैमरे में कैद हुए हैं। सकारिया ने वीडियो पोस्ट करते हुए अपने सीनियर खिलाड़ी के जल्द फिट होने की कामना भी की है।
घुटने पर लगी थी चोट: एशिया कप के दौरान रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए थे जिसके कारण उन्हें टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ना पड़ा था। जडेजा के घुटने पर चोट लगी थी। हाल ही में अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने भी यह माना था कि एशिया कप में भारत को रविंद्र जडेजा के बाहर होने का भारी नुकसान हुआ।
In case you are missing jaddubhai @imjadeja
— Chetan Sakariya (@Sakariya55) September 14, 2022
Here's wishing him a speedy recovery pic.twitter.com/HzBbSLk4uX