ICC Awards of the Decade: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी ने Player of The Decade की सूची में सात-खिलाड़ियों में शामिल किया है। कोहली और अश्विन के अलावा, जो रूट (इंग्लैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), और कुमार संगकारा (श्रीलंका) को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।
वहीं बात करें दशक के पुरुष टेस्ट खिलाड़ी के लिस्ट की तो आईसीसी ने कोहली, रूट, विलियमसन, स्मिथ, जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), रंगना हेराथ (श्रीलंका), और यासिर शाह (पाकिस्तान) को नॉमिनेट किया है। इसके अलाव कोहली, लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), डिविलियर्स, रोहित शर्मा (भारत), एमएस धोनी (भारत), और संगाकारा को वनडे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है।
कोहली, रोहित, मलिंगा, राशिद खान (अफगानिस्तान), इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका), फिंच (ऑस्ट्रेलिया) और क्रिस गेल (वेस्ट इंडीज) को दशक के सर्वश्रेष्ठ टी 20 क्रिकेटर के लिए नॉमिनेट किया गया है। नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट मंगलवार को आईसीसी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित की है। विजेताओं के नाम की घोषणा खिलाड़ियों को मिले वोटों की संख्या के आधार पर होगा। आइए नजर डालते हैं पूरी लिस्ट पर-