Advertisement

कोहली से लेकर धोनी तक, जानिए ICC Awards of the Decade में किस-किस खिलाड़ी को किया गया है नॉमिनेट

ICC Awards of the Decade: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी ने Player of The Decade की सूची में सात-खिलाड़ियों में शामिल किया है। कोहली और अश्विन के अलावा, जो रूट...

Advertisement
watch complete list of ICC Awards of the Decade nominations in hindi
watch complete list of ICC Awards of the Decade nominations in hindi (ICC Awards of the Decade)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 24, 2020 • 05:35 PM

ICC Awards of the Decade: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी ने Player of The Decade की सूची में सात-खिलाड़ियों में शामिल किया है। कोहली और अश्विन के अलावा, जो रूट (इंग्लैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), और कुमार संगकारा (श्रीलंका) को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 24, 2020 • 05:35 PM

वहीं बात करें दशक के पुरुष टेस्ट खिलाड़ी के लिस्ट की तो आईसीसी ने कोहली, रूट, विलियमसन, स्मिथ, जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), रंगना हेराथ (श्रीलंका), और यासिर शाह (पाकिस्तान) को नॉमिनेट किया है। इसके अलाव कोहली, लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), डिविलियर्स, रोहित शर्मा (भारत), एमएस धोनी (भारत), और संगाकारा को वनडे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है।

Trending

कोहली, रोहित, मलिंगा, राशिद खान (अफगानिस्तान), इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका), फिंच (ऑस्ट्रेलिया) और क्रिस गेल (वेस्ट इंडीज) को दशक के सर्वश्रेष्ठ टी 20 क्रिकेटर के लिए नॉमिनेट किया गया है। नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट मंगलवार को आईसीसी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित की है। विजेताओं के नाम की घोषणा खिलाड़ियों को मिले वोटों की संख्या के आधार पर होगा। आइए नजर डालते हैं पूरी लिस्ट पर-

ICC Mens Player of the Decade: विराट कोहली (भारत), जो रूट (इंग्लैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), रविचंद्रन अश्विन (भारत), कुमार संगकारा (श्रीलंका)

ICC Womens Player of the Decade: एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया), सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड), स्टैफनी टेलर (वेस्टइंडीज), मिताली राज (भारत), सारा टेलर (इंग्लैंड)
 
ICC Mens Test Player of the Decade: विराट कोहली (भारत), जो रूट (इंग्लैंड), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), रंगना हेराथ (श्रीलंका), यासिर शाह (पाकिस्तान)

ICC Mens ODI Player of the Decade: विराट कोहली (भारत), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), रोहित शर्मा (भारत), एमएस धोनी (भारत), कुमार संगकारा (श्रीलंका)

ICC Women’s ODI Player of the Decade: मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया), एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया), सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड), स्टैफनी टेलर (वेस्टइंडीज), मिताली राज (भारत), झूलन गोस्वामी (भारत)

ICC Men’s T20I Player of the Decade: राशिद खान (अफगानिस्तान), विराट कोहली (भारत), रोहित शर्मा (भारत), इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका), आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

ICC Women’s T20I Player of the Decade: मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया), डिआंड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), आन्या श्रूबसोल (इंग्लैंड)

ICC Men’s Associate Player of the Decade: काइल कोएज़र (स्कॉटलैंड), कैलम मैकलोड (स्कॉटलैंड), पारस खड़का (नेपाल), रिची बेरिंगटन (स्कॉटलैंड), असद वला (पापुआ न्यू गिनी), पीटर बोरेन (नीदरलैंड)

ICC Women’s Associate Player of the Decade: नट्टकन चान्टम (थाईलैंड), सोरनोरिन टिप्पोच (थाईलैंड), चानिडा सुथिरिआंग (थाईलैंड), कैथरीन ब्रूस (स्कॉटलैंड), सारा ब्रायस (स्कॉटलैंड), स्ट्रे कालिस (नीदरलैंड)

ICC Spirit of Cricket Award of the Decade: विराट कोहली (भारत), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), आन्या श्रूबसोल (इंग्लैंड), मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान), ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड), कैथरीन ब्रंट (इंग्लैंड), महेला जयवर्धने (श्रीलंका), डैनियल विटोरी (न्यूजीलैंड), एमएस धोनी (भारत)

Advertisement

Advertisement