Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: 'वुमेन टीम की लेडी जडेजा', दीप्ति का कैच देखकर पगलाए फैंस

दीप्ति शर्मा का कैच फैंस को रविंद्र जडेजा की याद दिला रहा है। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: 'वुमेन टीम की लेडी जडेजा', दीप्ति का कैच देखकर पगलाए फैंस
Cricket Image for VIDEO: 'वुमेन टीम की लेडी जडेजा', दीप्ति का कैच देखकर पगलाए फैंस (Deepti Sharma Catch (Image Source: Google))
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 08, 2022 • 10:30 AM

एजबेस्टन के मैदान पर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के क्रिकेट इवेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत को 9 रनों से हराकर गोल्ड जीता, वहीं दूसरी तरफ इंडियन टीम के नाम सिल्वर मेडल रहा। यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक था, जिसके दौरान बेहतरीन फील्डिंग भी देखने को मिली। इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भी एक बेहतरीन कैच पकड़ा था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 08, 2022 • 10:30 AM

जी हां, दीप्ति शर्मा का कैच सिर्फ फैंस का नहीं बल्कि क्रिकेट एक्सपर्ट्स का भी दिल जीत चुका है। भारतीय ऑलराउंडर के कैच को देखकर फैंस ने उनकी तुलना स्टार प्लेयर रविंद्र जडेजा से की है और दीप्ति को लेडी जडेजा तक बताया है।

Trending

दीप्ति का कैच ऑस्ट्रेलिया की पारी के 18वें ओवर में देखने को मिला। भारत के लिए स्नेह राणा गेंदबाज़ी कर रही थी, स्ट्राइक पर बेथ मूनी थी। ओवर की दूसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने डीप मिड ऑन की तरफ हवाई फायर किया, जिसके बाद गेंद को देखकर दीप्ति ने पीछे की तरफ दौड़ लगाई। भारतीय खिलाड़ी ने अपनी निगाहें गेंद पर बना रखी थी जिस वज़ह से उन्होंने मौका देखते ही पीछे की तरफ हल्की छलांग लगाई और हेरतअंगेज कैच आसानी से पूरा कर लिया। कैच लपकने के बाद वह मैदान पर गिर भी पड़ी लेकिन उन्होंने यह कैच नहीं छोड़ा।

बता दें कि इससे पहले राधा यादव ने भी डाइव लगाकर कैच लपकते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैग लैनिंग को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। मुकाबले में भारत को जीत दर्ज करने के लिए 162 रनों की दरकार थी, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम जीत के नजदीक नज़र आ रही थी, लेकिन अचनाक ही ऑस्ट्रेलिया ने गुच्छे में विकेट हासिए किए और मैच के साथ गोल्ड भी अपने नाम कर लिया।

Advertisement

Advertisement