Dhruv Jurel Catch: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (ENG vs IND 3rd Test) लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन बीते गुरुवार, 10 जुलाई को टीम इंडिया के यंग विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने इंग्लिश बैटर ओली पोप (Ollie Pope) का एक शानदार कैच पकड़कर मेजबान टीम इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये पूरी घटना इंग्लैंड की पहली इनिंग के 50वें ओवर में घटी। टीम इंडिया के लिए ये ओवर रविंद्र जडेजा कर रहे थे जिन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर 100 से ज्यादा खेल चुके इंग्लिश बैटर ओली पोप को फंसाया। उन्होंने ये बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की थी जिस पर पोप गलत शॉट खेलते हुए अपने बैट का ऐज लगा बैठे।
इसके बाद होना क्या था, विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल जो कि एक फौजी के बेटे हैं, उन्होंने अपना कमाल दिखाया और चंद सेंकेड में एक बेहद ही गज़ब का कैच पकड़ सभी को हैरान कर दिया। जब ध्रुव ने ये कैच पकड़ा तब ओली पोप का रिएक्शन देखने लायक था जो कि पूरी तरह दंग रह गए और 44 रन पर आउट होने की वज़ह से निराश होकर वापस पवेलियन लौटे। ये भी जान लीजिए ध्रुव जुरेल लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन बीच मुकाबले में ऋषभ पंत के चोट लगी जिस वजह से उन्हें विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर आना पड़ा।
! #Jadeja serves a hot one right after tea, trapping #Pope on the first ball #ENGvIND 3rd TEST, DAY 1 | LIVE NOW on JioHotstar https://t.co/H1YUOckUwK pic.twitter.com/8KUDFebmIP
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 10, 2025