6,4,4,6: फाफ डु प्लेसिस है या एबी डी विलियर्स? आड़े टेढ़े शॉट खेलकर ओवर में लूटे 23 रन ; देखें VIDEO
फाफ डु प्लेसिस बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्स का हिस्सा हैं। मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ उन्होंने 68 रन ठोके।
Faf du Plessis: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) एक शानदार बल्लेबाज़ है और यह उन्होंने साबित किया है। फाफ, ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (Big Bash League) का हिस्सा है और इस टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे है। शुक्रवार (23 दिसंबर) को पर्थ स्कॉचर्स (Perth Scorchers) और मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) के बीच खेले गए मैच में भी यह देखने को मिला। इस मैच में डु प्लेसिस ने विस्फोटक अंदाज में अर्धशतक जड़ा और इस दौरान वह अपने साथी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) की तरह आड़े टेड़े शॉट खेलकर महफिल लूटते दिखे।
इस मैच में फाफ डु प्लेसिस ने 33 गेंदों पर 68 रन ठोके। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने अपनी पारी में बेखौफ बैटिंग करते हुए 6 चौके और 5 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.06 का रहा। फाफ बेहद आसानी से रन बटोरते नज़र आ रहे थे ऐसा ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ नाथन कूल्टर नाइल के खिलाफ भी किया। कूल्टर नाइल के एक ओवर में फाफ ने चार बाउंड्री लगाकर 23 रन लूटे।
Trending
Faf has to go after a rapid 68, including a spectacular 23 runs from one over! #BBL12 pic.twitter.com/zZJ2hjjFWA
— KFC Big Bash League (@BBL) December 23, 2022
यह घटना पर्थ स्कॉचर्स की पारी के 9वें ओवर में घटी। फाफ डु प्लेसिस मैदान पर आंखें जमा चुके थे और उन्होंने इसका सबूत कूल्टर नाइल को विकेट के पीछे अद्भूत छक्का लगाकर दिया। इतना ही नहीं विकेट के पीछे फाफ ने इसके बाद भी दो शॉट जमाए जिसके जरिए उन्हें 8 रन और मिले। ओवर का अंत होते-होते फाफ स्पेशल छक्का भी देखने को मिला जिसके साथ कूल्टर नाइल का ओवर पूरे 23 रनों महंगा हो गया।
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
बता दें कि इस मैच में फाफ के अलावा जोश इंगलिस ने 33 गेंदों पर 74 और निक होबलन ने 26 गेंदों पर 46 रन ठोके। इसके अलावा आरोन हार्डी ने भी 17 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली जिसके दम पर पर्थ का स्कोर 20 ओवर में 229 रनों तक पहुंच गया। यहां से अब यह मुकाबला मेलबर्न स्टार्स को जीतने के लिए 230 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर प्राप्त करना होगा।