Advertisement

T20 World Cup 2024: हवा में थी बॉल और नीचे खड़े थे 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी, फिर भी नहीं हुआ कैच; देखें VIDEO

PAK vs CAN मैच के दौरान फखर जमान और उस्मान खान के बीच बॉल गिरी, लेकिन वो कैच लपक नहीं पाए। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Advertisement
T20 World Cup 2024: हवा में थी बॉल और नीचे खड़े थे 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी, फिर भी नहीं हुआ कैच; देखें
T20 World Cup 2024: हवा में थी बॉल और नीचे खड़े थे 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी, फिर भी नहीं हुआ कैच; देखें (Fakhar Zaman and Usman Khan Drop Catch)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 12, 2024 • 05:03 PM

पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी खराब फील्डिंग के कारण काफी ट्रोल होते हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और कनाडा (PAK vs CAN) के बीच बीते मंगलवार (11 जून) को न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसमें एक घटना ऐसी भी घटी जब बॉल काफी देर के लिए हवा में थी और पाकिस्तान के दो खिलाड़ी कैच लपक सकते थे, हालांकि यहां वो कैच नहीं हो पाया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 12, 2024 • 05:03 PM

दरअसल, ये घटना कनाडा की इनिंग के 12वें ओवर में घटी। मैदान पर आरोन जॉनसन बैटिंग कर रहे थे और इसी बीच उन्होंने हारिस रऊफ को बड़ा छक्का मारने के चक्कर में बॉल को मिस टाइम कर दिया था। ये बॉल काफी देर तक हवा में थी जिसे पकड़ने के लिए फखर जमान और उस्मान खान दोनों ने ही दौड़ लगाई।

Trending

ये दोनों ही पाकिस्तानी खिलाड़ी गेंद को लपकने के लिए मिड विकेट तक दौड़े जिसके बाद अंतिम प्रयास फखर जमान ने किया। यहां फखर ने काफी कोशिश की, लेकिन ये उनके लिए एक नामुमकिन कैच बन गया। वो पूरी जान लगाने के बाद भी अंत में गेंद को हथा लगाकर भी कैच नहीं पकड़ पाए और फिर खुद से और उस्मान खान से निराश दिखे।

इसी बीच हारिस रऊफ का भी रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ जो कि अपने साथियों की खराब फील्डिंग देखकर जमीन पर ही बैठे गए औऱ अपना सिर पकड़े कैमरे में कैद हुए। आपको बता दें कि इस मुकाबले में आरोन जॉनसन ने कनाडा के लिए पाकिस्तान के खिलाफ 44 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो पाकिस्तान ने न्यूयॉर्क में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद कनाडा ने आरोन जॉनसन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 106 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिज़वान ने 53 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से जीत प्राप्त कर ली।

Advertisement

Advertisement