Advertisement
Advertisement
Advertisement

Very Chalak Bro... मैदान पर फेहलुकवायो के दिमाग की बत्ती हुई गुल और गुलबदीन ने मौज कर दी; देखें VIDEO

अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जीतकर साउथ अफ्रीका पर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisement
Very Chalak Bro... मैदान पर फेहलुकवायो के दिमाग की बत्ती हुई गुल और गुलबदीन ने मौज कर दी; देखें VIDE
Very Chalak Bro... मैदान पर फेहलुकवायो के दिमाग की बत्ती हुई गुल और गुलबदीन ने मौज कर दी; देखें VIDE (Guldbin Naib)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 19, 2024 • 02:21 PM

अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका (AFG vs SA ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बीते बुधवार, 18 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां अफगानी टीम ने 6 विकेट से अफ्रीकी टीम को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। ODI क्रिकेट में पहली बार अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 19, 2024 • 02:21 PM

इस मुकाबले के दौरान बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में अफगानी खिलाड़ी ने खूब धमाल मचाया। इसी बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर गुलबदीन नायब ने फील्डिंग के दौरान बेहद ही चतुराई दिखाकर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी आदिले फेहलुकवायो को रन आउट किया जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Trending

ये घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के 10वें ओवर में घटी। वो अपने 6 बल्लेबाज़ खो चुके थे और अब आदिले फेहलुकवायो और विलेम मुल्दर मैदान पर बैटिंग कर रहे थे। इसी बीच अल्लाह गजनफर के ओवर की आखिरी बॉल फेहलुकवायो के पैड से टकराई और गेंदबाज़ ने LBW की जोरदार अपील कर दी।

इस दौरान गुलदबीन विकेट के पीछे तैनात थे। गेंदबाज़ की अपील के कारण फेहलुकवायो का ध्यान भटक गया और वो क्रीज से बाहर निकल गए। इस मौके का गुलदबीन ने पूरा फायदा उठाया और तेजी से बॉल पकड़कर सीधा स्टंप पर दे मारी। ऐसे फेहलुकवायो आउट हुए और अफगानी टीम में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि मैदान पर कई बार ऐसे ही गुलदबीन ने धमाल मचाया है। इस मुकाबले में उन्होंने अपनी टीम के लिए 27 बॉल पर नाबाद 34 रन की पारी खेली। बात करें अगर इस मैच की तो साउथ अफ्रीका 33.3 ओवर में सिर्फ 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी जिसके बाद अफगानिस्तान ने बेहद आसानी से 26 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करके 6 विकेट से मुकाबला जीता। वो तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गए हैं। 

Advertisement

Advertisement