Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: मारपीट के मूड में था बांग्लादेशी खिलाड़ी, नेपाल के कप्तान ने भी काट दिया बवाल

BAN vs NEP मैच में बांग्लादेशी पेसर तनज़ीम हसन साकिब और नेपाल के कैप्टन रोहित पोडेल के बीच झपड़ हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement
WATCH: मारपीट के मूड में था बांग्लादेशी खिलाड़ी, नेपाल के कप्तान ने भी काट दिया बवाल
WATCH: मारपीट के मूड में था बांग्लादेशी खिलाड़ी, नेपाल के कप्तान ने भी काट दिया बवाल (Tanzim Hasan Sakib Rohit Paudel Fight Video)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 17, 2024 • 12:09 PM

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का 37वां मुकाबला  बांग्लादेश और नेपाल (BAN vs NEP) के बीच आर्नोस वेल स्टेडियम, किंग्सटाउन में खेला गया था जिसमें दोनों ही टीमों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली। दरअसल, नेपाल की बैटिंग के दौरान बांग्लादेशी पेसर तनज़ीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) और नेपाल के कैप्टन रोहित पोडेल (Rohit Paudel) के बीच झपड़ हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 17, 2024 • 12:09 PM

ये घटना नेपाल की इनिंग के तीसरे ओवर में घटी। तनजीम हसन गज़ब गेंदबाज़ी कर रहे थे और उन्होंने एक डबल विकेट मेडन ओवर फेंका था। इसी बीच बांग्लादेशी गेंदबाज़ ने नेपाल के कैप्टन रोहित पोडेल को आंखें दिखाकर डराने की कोशिश की।

Trending

रोहित पोडेल को ये बर्ताव बिल्कुल पसंद नहीं आया जिसके बाद उन्होंने तनजीम के साथ बहसबाजी करने शुरू कर दी। ये दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे के काफी करीब आ गए और एक दूसरे से लड़ने के मूड में दिखे। हालांकि यहां दूसरे खिलाड़ियों और अंपायर ने बीच बचाव का काम किया और तनजीम-रोहित को शांत करवाया।

आपको बता दें कि ये पहली घटना नहीं है जब किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी ने मैदान पर विपक्षी टीम के खिलाड़ी से झगड़ा किया हो। ऐसा मैदान पर कई बार हो चुका है। बांग्लादेश के नंबर 1 ऑलराउंडर शाकिब अस हसन तो मैदान पर खिलाड़ियों से ही नहीं, बल्कि अंपायरों से भी भिड़ चुके हैं।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद बांग्लादेश ने 20 ओवर के अंदर ऑल आउट होने से पहले 106 रन बनाए। इसके जवाब में नेपाल की टीम सिर्फ 85 रन ही बना पाई और 21 रनों से मैच हार गई। तनजीम हसन साकिब ने मैच में 4 ओवर करके सिर्फ 7 रन दिए और 4 विकेट चटकाए। नेपाल के खिलाफ जीत हासिल करके बांग्लादेश ने सुपर-8 में अपनी जगह बनाई है।

Advertisement

Advertisement