Advertisement
Advertisement
Advertisement

इफ्तिखार को 'एबी डी विलियर्स' बनना पड़ा भारी, फील्डर को थमा बैठे लड्डू कैच; देखें VIDEO

NZ vs PAK: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के सामने ट्राई सीरीज के चौथे मैच में 131 रनों का लक्ष्य रखा है।

Advertisement
Cricket Image for इफ्तिखार को 'एबी डी विलियर्स' बनना पड़ा भारी, फील्डर को थमा बैठे लड्डू कैच; देखें
Cricket Image for इफ्तिखार को 'एबी डी विलियर्स' बनना पड़ा भारी, फील्डर को थमा बैठे लड्डू कैच; देखें (NZ vs PAK)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 11, 2022 • 09:54 AM

ट्राई सीरीज का चौथा मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से खराब बल्लेबाज़ी देखने को मिली। रिज़वान और बाबर आज़म के जल्द आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर फिर प्रभावित नहीं कर सका और टीम 20 ओवर में सिर्फ130 रन ही बना सकी। इस दौरान इफ्तिखार अहमद ने एक अजीबोगरीब शॉट खेला जिसके दौरान गेंद उनके बैट से टकराकर सीधा फील्डर के हाथों में पहुंच गई। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 11, 2022 • 09:54 AM

एबी डी विलियर्स की तरफ शॉट मारना चाहते थे बल्लेबाज़: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स चारों दिशाओं में शॉट मारने की काबिलियत रखते थे। इस मैच में इफ्तिखार ने भी ऐसा ही कुछ करने का प्रयास किया। टिम साउदी की गेंद पर इफ्तिखार ने स्कूप शॉट खेलते हुए विकेटकीपर के ऊपर से चौका बटोरना चाहा, लेकिन उनकी चालाकी उन्हीं पर भारी पड़ गई और यह गेंद उनके बैट से टकराकर सीधा शॉट मैन के फील्डर के हाथों में पहुंच गई। यहां ब्लेयर टिकनर ने एक आसान कैच पकड़ा।

Trending

कछुए की रफ्तार से बनाए रन: इफ्तिखार की पारी की बात करें तो इस मैच में उन्होंने 27 गेंदों में कछुए की रफ्तार से महज़ 27 रन ही  बनाए। उनके बल्ले से महज़ 3 चौके देखने को मिले और उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 100 का ही रहा। इफ्तिखार के अलावा आसिफ अली ने 20 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली। शादाब खान(08), हैदर अली(08), और मोहम्मद नवाज(01) भी बल्ले के साथ पूरी तरह फ्लॉप रहे।

Also Read: Live Cricket Scorecard

न्यूजीलैंड को बनाने होंगे 131 रन: इस मैच को जीतने के लिए कीवी टीम को 131 रनों का आंकड़ा प्राप्त करना है। खबर लिखे जाने तक कीवी टीम ने 5 ओवर में 46 रन स्कोरबोर्ड पर टांग चुकी है। मैदान पर फिन एलन(31) और डेवोन कॉनवे(08) की सलामी जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है।

Advertisement

Advertisement