Joe Root Magic Bat: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मेजबान इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है, इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली है। इस मैच में इंग्लैंड के हीरो रहे टीम के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट। इस दिग्गज बल्लेबाज़ ने चौथी पारी में नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलवाई। हालांकि इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, मैच के बाद एक ऐसी घटना का वीडियो सामने आया जिसे देखकर सबका दिमाग चक्कर खा गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि काइल जेमीसन अपने कोटे का 23वां ओवर कर रहे हैं, तभी जो रूट नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े नज़र आते हैं। गौर करने वाली बात यह रही कि इस दौरान उन्होंने अपना बल्ला हाथ में नहीं पकड़ा होता जिसके बावजूद वह सीधा खड़ा कैमरे में कैद हुआ है।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है और हर कोई इसे देखकर हैरान हैं। बता दें कि जहां कुछ फैंस बैट को इस अवस्था में खड़ा देखकर रूट को जादूगर बता रहे हैं, वह कुछ फैंस का कहना है कि रूट के बल्ले के निचला हिस्सा स्क्वायर और फ्लैट है, जिस वज़ह से बैट खुद ही खड़ा दिख रहा है।
@lensmandan Joe Root also a magician, ever seen that before ?
— Justin Anderson (@AussieSamurai) June 6, 2022
His bat is unusually square & flat at the bottom
— andrew walker (@wackerlegend) June 5, 2022