Joe Root Bowling, Ashes 2023: एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 339 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिये हैं। इस मैच में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था क्योंकि उनका मानना था कि लॉर्ड्स की हरी पिच और कंडीशन को देखते हुए इंग्लिश गेंदबाज़ मेहमान टीम के बल्लेबाज़ों के लिए काल बन जाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दो प्रमुख गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट बॉड एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके।
हालांकि इसी बीच इंग्लिश टीम के लिए जो जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे दिग्गज गेंदबाज़ नहीं कर पाए वह काम जो रूट ने आसानी से करके दिखाया। जी हां, जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया टीम को अपने एक ही ओवर में दो बड़े झटके दिये जिस वजह से अब हर जगह उनकी तारीफ हो रही है। जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन के खेल में कुल 8 ओवर फेंके जिसके दौरान उन्होंने महज 19 रन देकर दो बड़ी सफलताएं हासिल की।
Joe Root strikes twice in an over and Australia are down! #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/wmn9hC5K6c
— England Cricket (@englandcricket) June 28, 2023
जो रूट ने यह दोनों ही विकेट ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 75वें ओवर में हासिल की। पहले रूट ने बेहद खतरनाक नज़र आ रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड को अपनी फिरकी में फंसाकर विकेट के पीछे स्टंप आउट करवाया और फिर इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने आक्रमक बल्लेबाज़ कैमरून ग्रीन को भी अपनी स्पिन गेंदबाज़ी के जाल में फंसाकर कैच आउट करा दिया। बता दें कि ट्रेविड हेड 73 गेंदों पर 77 रन बनाकर आउट हुए, ऐसे में उनका विकेट इंग्लिश टीम के लिए बड़ी सफलता थी। वहीं बात करें अगर कैमरून ग्रीन तो वह रूट की गेंदबाज़ी के सामने अपना खाता तक नहीं खोल पाए और 3 गेंदों पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे।
Bat or Ball - Joe Root is England's Go-To Man! #CricketTwitter #AUSvENG #Australia #England #Lords pic.twitter.com/M9Irof1gZi
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 28, 2023