Advertisement

3D प्लेयर Joe Root, गेंद घुमाकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का दिमाग दिया घुमा; देखें VIDEO

ENG vs AUS, 2nd Test: जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज़ों का विकेट चटकाया। रूट ने ट्रेविस हेड और कैमरून ग्रीन को आउट किया।

Advertisement
3D प्लेयर Joe Root, गेंद घुमाकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का दिमाग दिया घुमा; देखें VIDEO
3D प्लेयर Joe Root, गेंद घुमाकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का दिमाग दिया घुमा; देखें VIDEO (Joe Root Bowling in Ashes 2023)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 29, 2023 • 11:24 AM

Joe Root Bowling, Ashes 2023: एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 339 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिये हैं। इस मैच में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था क्योंकि उनका मानना था कि लॉर्ड्स की हरी पिच और कंडीशन को देखते हुए इंग्लिश गेंदबाज़ मेहमान टीम के बल्लेबाज़ों के लिए काल बन जाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दो प्रमुख गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट बॉड एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 29, 2023 • 11:24 AM

हालांकि इसी बीच इंग्लिश टीम के लिए जो जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे दिग्गज गेंदबाज़ नहीं कर पाए वह काम जो रूट ने आसानी से करके दिखाया। जी हां, जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया टीम को अपने एक ही ओवर में दो बड़े झटके दिये जिस वजह से अब हर जगह उनकी तारीफ हो रही है। जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन के खेल में कुल 8 ओवर फेंके जिसके दौरान उन्होंने महज 19 रन देकर दो बड़ी सफलताएं हासिल की।

Trending

जो रूट ने यह दोनों ही विकेट ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 75वें ओवर में हासिल की। पहले रूट ने बेहद खतरनाक नज़र आ रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड को अपनी फिरकी में फंसाकर विकेट के पीछे स्टंप आउट करवाया और फिर इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने आक्रमक बल्लेबाज़ कैमरून ग्रीन को भी अपनी स्पिन गेंदबाज़ी के जाल में फंसाकर कैच आउट करा दिया। बता दें कि ट्रेविड हेड 73 गेंदों पर 77 रन बनाकर आउट हुए, ऐसे में उनका विकेट इंग्लिश टीम के लिए बड़ी सफलता थी। वहीं बात करें अगर कैमरून ग्रीन तो वह रूट की गेंदबाज़ी के सामने अपना खाता तक नहीं खोल पाए और 3 गेंदों पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे।

Also Read: Live Scorecard

गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग ने यह बयान दिया था कि दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम जो रूट को एक स्पिन गेंदबाज़ के विकल्प के रूप में चुन सकती है और इंग्लिश टीम ने यहां ऐसा ही किया। बता दें कि जो रूट ने बीते समय में खुद को एक 3D प्लेयर के तौर पर साबित किया है। वह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अब तक 131 मैचों में 11168 रन और कुल 55 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि कप्तान बेन स्टोक्स रूट का गेंदबाज़ के विकल्प के रूप में और कितना इस्तेमाल करते हैं।

Advertisement

Advertisement