Krunal Pandya vs Shubman Gill: गुजराट टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 30वें मुकाबले में डक पर आउट हुए। जी हां, रनों का अंबार लगाने वाला यह खिलाड़ी जब इकाना स्टेडियम के स्पिन फ्रेंडली ट्रेक पर बल्लेबाजी करने उतरा तो महज दो गेंद ही खेल सका और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गया। यह स्टाइलिश खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या के आगे बेबस दिखा।
इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने अपने पहले ओवर में गिल को आउट करके अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलवाई। शुभमन गिल क्रुणाल की दूसरी गेंद पर कदमों का सहारा लेकर गेंद को मैदान के बाहर पहुंचाना चाहते थे, लेकिन यहां उनसे गलती हो गई। गिल गेंद को बैट से मिडिल नहीं कर पाए। गेंद हवा में उठ गई जिसके बाद रवि बिश्नोई ने एक आसान कैच पकड़कर विपक्षी टीम के स्टार बल्लेबाज़ की इनिंग को खत्म कर दिया।
बता दें कि शुभमन गिल का विकेट लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काफी महत्वपूर्ण था, क्योंकि यह खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के लिए लगातार रन बना रहा है। इस सीजन गिल के बैट से 228 रन निकल चुके हैं। पिछले सीजन भी उन्होंने अपनी टीम के लिए 16 मैचों में 484 रन ठोके थे। हालांकि आज क्रुणाल के खिलाफ आक्रमक होने का प्लान गिल पर भारी पड़ा और वह शून्य के स्कोर पर आउट हुए।
— IPLT20 Fan (@FanIplt20) April 22, 2023