Lungi Ngidi Catch Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में एक से बढ़कर एक कैच देखने को मिले हैं जिसमें अब लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) का भी एक बवाल कैच शामिल हो चुका है। एनगिडी का ये कैच टूर्नामेंट के 11वें मुकाबले में देखने को मिला जो कि साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड (SA vs ENG) के बीच पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में खेला जा रहा है। एनगिडी के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये पूरी घटना इंग्लैंड की इनिंग के 26वें ओवर में घटी। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर स्टार गेंदबाज़ कगिसो रबाडा करने आए थे जिन्होंने तीसरी बॉल पर एक स्लोअर डिलीवर करके जेमी ओवरटन को फंसाया था। यहां इंग्लिश बैटर गेंद को मिस टाइम करके हवा में उड़ा बैठा था, जिसके बाद लुंगी एनगिडी ने मौके को भांपकर तेजी से गेंद की तरफ दौड़ लगाई।
ये अफ्रीकी बॉलर मिड ऑन पर तैनात था जहां से उन्होंने सर्कल के बाहर भागते पीछे की तरफ कैच को लपका जिसे देखकर मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी पूरी तरह हैरान रह गए। आलम ये था कि जेमी ओवरटन के तो होश ही उड़ गए और वो पूरी तरह दंग नज़र आए। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आप नीचे ये पूरा वीडियो देख सकते हो।