Harshit Rana को डेब्यू टेस्ट में किस्मत से मिला धोखा, मार्नस लाबुशेन ने पकड़ा बेहद बवाल कैच; देखें VIDEO
Marnus Labuschagne Video: पर्थ टेस्ट में मार्नस लाबुशेन ने हर्षित राणा का एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Marnus Labuschagne Catch: भारतीय टीम पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हुई। इस दौरान टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे 22 वर्षीय खिलाड़ी हर्षित राणा (Harshit Rana) 5 बॉल खेलकर सिर्फ 7 रनों का योगदान कर सके। इसी बीच उन्हें किस्मत से धोखा मिला और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने उनका एक बेहद ही कमाल का कैच पकड़ लिया।
दरअसल, ये घटना टीम इंडिया की इनिंग के 47वें ओवर में घटी। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर जोश हेजलवुड कर रहे थे। उन्होंने चौथी बॉल पर राणा को फंसा लिया था और उनकी ये बॉल बल्लेबाज़ के बैट का किनारा लेकर गली पर खड़े फील्डर नाथन मैकस्वीनी की तरफ पहुंच गई थी।
Trending
यहां मैकस्वीनी के पास ये कैच पकड़कर अपनी टीम को सफलता दिलवाने का अच्छा मौका था, लेकिन वो ऐसा कर ही नहीं सके। ऐसे में लगा कि हर्षित बच जाएंगे, लेकिन तभी लाबुशेन ने कमाल कर दिया। दरअसल, मैकस्वीनी के हाथ से टकराने के बाद ये बॉल सीधा तीसरी स्लिप पर खड़े मार्नस लाबुशेन की तरफ गई। ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी पूरी तरह चौकन्ना था। उन्होंने जैसे ही अपनी तरफ बॉल को आते देखा बाईं और कूद लगा दी और गेंद जमीन पर टकराने से पहले से ही लपक लिया।
Luck is not in favour of India Absolutely Brilliant Catch from Labuschagne#INDvAUS #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/ES3LhXhKs0
— Anvesh Anve (@anve_anvesh) November 22, 2024
यही वजह है अब इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। बात करें अगर इस मुकाबले की तो जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर टीम इंडिया के लिए पहले बैटिंग चुनी थी। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली और टीम ने 49.4 ओवर का सामना करके 150 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया भी 3 विकेट खोकर सिर्फ 19 रन ही बना पाई है।
ऐसी हैं दोनों टीमें -
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड।