Advertisement

VIDEO: असलंका Shocked हसन Rocked... बोल्ड होने के बाद देखने लायक था लंकाई बल्लेबाज़ का रिएक्शन

मेहदी हसन ने चरिथ असलंका को सीरीज के पहले ओडीआई मैच में क्लीन बोल्ड किया जिसके बाद वो आउट होने के बाद पूरी तरह हैरान नजर आए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 13, 2024 • 17:02 PM
VIDEO: असलंका Shocked हसन Rocked... बोल्ड होने के बाद देखने लायक था लंकाई बल्लेबाज़ का रिएक्शन
VIDEO: असलंका Shocked हसन Rocked... बोल्ड होने के बाद देखने लायक था लंकाई बल्लेबाज़ का रिएक्शन (Mehidy Hasan Bowld Charith Asalanka )
Advertisement

Mehidy Hasan Bowld Charith Asalanka : बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बुधवार 13 मार्च को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज़ चरिथ असलंका (Charith Asalanka) अपने बैट से कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 37 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए। असलंका का विकेट मेहदी हसन (Mehidy Hasan) ने चटकाया जिसके दौरान वो आउट होने के बाद कुछ समय तक ये यकीन ही नहीं कर पाए कि वो आउट हो चुके हैं।

सीधी स्पिन पर बोल्ड हुए असलंका

Trending


असलंका का विकेट श्रीलंका की इनिंग के 26वें ओवर में गिरा। इस दौरान मेहदी हसन अपने कोटे का चौथा ओवर करने आए थे। इस ओवर की दूसरी ही गेंद मेहदी हसन ने राउंड द विकेट से ऑफ स्टंप पर डिलीवर की जो कि पिच से टकराने के बाद स्पिन होकर सीधा असलंका को चमका देकर ऑफ स्टंप से जा टकराई।

यहां असलंका गेंद को डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन उन्हें ये अंदाजा नहीं था कि मेहदी की गेंद पिच से टकराने के बाद स्पिन होकर सीधी निकल जाएगी। यही वजह है वो बॉल को बैट से कनेक्ट करने में पूरी तरह नाकाम रहे और बोल्ड होकर पूरी तरह हैरान नजर आए। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: TOP 5 इंडियन प्लेयर जिन्हें IPL में मिल रही है सबसे मोटी सैलरी, विराट और धोनी नहीं हैं लिस्ट का हिस्सा

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका - पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, जनिथ लियानागे, वानिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।

Also Read: Live Score

बांग्लादेशी - सौम्या सरकार, लिटन दास, नाजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हिरदॉय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर) मेहमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, तनजीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम।


Cricket Scorecard

Advertisement